खेल

बॉल टेंपरिंग: स्मिथ-वॉर्नर पर सिर्फ एक साल की पाबंदी, बैंक्रॉफ्ट को 9 महीने की सजा

आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। केपटाउन टेस्ट में क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध

केपटाउन टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ के दोषी पाए गए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने 1 साल का प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं इस विवाद में शामिल सलामी बल्लेबाज कैमरून बैंक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। खबरों के मुताबिक, तीनों खिलाड़ियों को सजा के खिलाफ अपील करने के लिए 1 हफ्ते का समय दिया जाएगा।

Published: undefined

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने 27 मार्च को देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेस कर तीनों खिलाड़ियों को बॉल टैम्परिंग का दोषी बताया था। जांच में तीनों खिलाड़ियों को बोर्ड की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3.5 के तहत दोषी पाया गया है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तीनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज से भी बाहर कर दिया है और स्वदेश लौटने को कहा है। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह पर बोर्ड ने मैट रेनशॉ, जोए बर्न्‍स और ग्लैन मैक्सवेल को टीम में जगह दी है और पेन को टीम का कप्तान बनाए रखा है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के इस फैसले के बाद आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि इस साल आयोजित होने वाले आईपीएल में भी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की जगह दूसरे खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा जाएगा।

Published: undefined

बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। आईपीएल 2018 में वह सनराइजर्स टीम में बतौर कप्तान खेलने वाले थे। वहीं स्टीव स्मिथ पहले ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ चुके हैं, जिनकी जगह अजिंक्य रहाणे को राजस्थान रॉयल्स की कमान सौंपी गई है।

Published: undefined

केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बेनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए कैमरे में कैद किया गया था। बाद मे स्मिथ और बेनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी कि गेंद से छेड़खानी टीम की योजना थी। जांच में वॉर्नर इसमें शामिल पाए गए। इसके बाद क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर को टेस्ट मैच में खेलने से दोनों खिलाड़ियों को हटा दिया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध, पूरी मैच फीस का जुर्माना और बेनक्रॉप्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined