खेल

श्रीलंका को लगा एक और बड़ा झटका, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए वानिंदु हसरंगा

हसरंगा ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले यह खबर श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह जेफ्री वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।

हसरंगा ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले यह खबर श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका है।

हसरंगा हैमस्ट्रिंग के कारण भारत के खिलाफ पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा।

हसरंगा श्रीलंका के लिए स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने शुक्रवार को पहले मैच में भारत को बराबरी पर रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। कप्तान असलांका और हसरंगा ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे, जिससे श्रीलंका ने छोटे स्कोर का बचाव किया।

Published: undefined

श्रीलंका के लिए भारत के खिलाफ यह सीजन अब तक काफी खराब रहा है। टी20 सीरीज में वह 0-3 से हार गई। हालांकि वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार वापसी कर मैच ड्रॉ कराने से लगातार हार झेल रही टीम को आत्मविश्वास जरूर मिला होगा। दौरान श्रीलंका के कई खिलाड़ी चोटिल या बीमार होने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा चोटिल हो गए थे। श्रीलंका मोहम्मद शिराज और ईशान मलिंगा के रूप में दो नए चेहरों को टीम में जोड़ने के साथ-साथ तीन स्टैंडबाई खिलाड़ियों की भी घोषणा की थी।

बोर्ड ने कुसल जेनिथ, प्रमोद मदुशन और जेफरी को स्टैंडबाई खिलाड़ियों के रूप में रखा था। अब जेफरी टीम का हिस्सा बने हैं।

फुल स्ट्रेंथ बैटिंग लाइन-अप के साथ उतरी टीम इंडिया को कमजोर और चोटिल खिलाड़ियों से परेशान श्रीलंका ने पहले वनडे में कड़ी टक्कर दी है।

वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में 4 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: धमाकों से फिर दहला लेबनान, मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान कई ब्लास्ट में 9 की मौत, सैकड़ों घायल

  • ,
  • राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले BJP सांसद बोंडे के खिलाफ केस दर्ज, जीभ दागने का किया था आह्वान

  • ,
  • दुनियाः बांग्लादेश सरकार ने सेना को मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी और अमेरिका यात्रा में ट्रंप से मिलेंगे मोदी

  • ,
  • कोलकाताः डॉक्टर रेप-हत्या मामले में गिरफ्तार पुलिस अफसर निलंबित, सबूतों से छेड़छाड़ और FIR करने में देरी का आरोप

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर चुनावः किश्तवाड़ में PDP उम्मीदवार का आरोप- पुलिस ने मतदान केंद्र के अंदर मारपीट की