श्रीलंका क्रिकेट ने बीसीसीआई को संकेत दिए हैं कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार हैं। एसएलसी ने कहा कि अगर कोविड-19 के कारण स्थिति अच्छी नहीं रहती है तो वह अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के भारत दौरे की मेजबानी कर सकती है। द आइसलैंड की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड की भारत के साथ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर संकट है क्योंकि मेजबान भारत में कोविड-19 के कारण स्थिति अच्छी नहीं है और इसलिए एसएलसी इस सीरीज की मेजबानी में दिलचस्पी ले रही है।
Published: undefined
कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे अंतराल के बाद ओलंपिक का कोटा पाने के दावेदार भारत के तीन तैराक वीरधवल खाड़े, श्रीहरि नटराज और कुशाग्र रावत दुबई में अगले महीने की शुरुआत में अपना प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने शनिवार को कहा कि भारत के तीनों तैराक दुबई की एक्वा नेशन स्वीमिंग एकेडमी में अभ्यास करेंगे।उनके साथ एक कोच भी होगा।टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए इस अभ्यास पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे।SAI ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय खेल प्राधिकरण ने ओलंपिक के दावेदार इन तीन तैराकों के लिए दो महीने के अभ्यास को मंजूरी दे दी है।उनके साथ एक कोच भी होगा और अभ्यास पर करीब 35 लाख रुपये खर्च होंगे।’ खाड़े 50 मीटर फ्रीस्टाइल, नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक और रावत 400 मीटर फ्रीस्टाइल में ओलंपिक का ‘बी क्वालिफिकेशन’ मार्क हासिल कर चुके हैं।SAI ने कहा, ‘दुबई में अभ्यास करके ये ए क्वालिफिकेशन मार्क हासिल करने की कोशिश करेंगे।’
Published: undefined
बायर्न म्यूनिख ने बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लियोनेल मेसी के दौर में बार्सिलोना की यह सबसे शर्मनाक हार है। बायर्न के लिए थॉमस मूलर ने दो, जबकि इवान पेरिसिच और सर्ज नाबरी ने पहले हाफ में एक-एक गोल दागे। दूसरे हाफ में फिलीप काउटिन्हो ने दो जबकि जोशुआ किमिच और राबर्ट लेवांडोवस्की ने एक-एक गोल किया। बार्सिलोना के लिए एकमात्र गोल लुईस सुआरेज ने किया, जबकि पहले हाफ में बायर्न के डेविड अलाबा ने आत्मघाती गोल कर दिया था। बार्सिलोना ने 1946 के बाद पहली बार आठ गोल गंवाएं हैं।
Published: undefined
अमेरिकी धुरंधर सेरेना विलियम्स 'टॉप सीड ओपन' टेनिस के क्वार्टर फाइनल में हार गईं। 38 साल की शीर्ष वरीय सेरेना को दुनिया की 116वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की ही शेल्बी रोजर्स ने 1-6, 6-4 7-6 (5) से मात दी। अपने करियर में 967 टूर स्तर के मैच खेल चुकीं सेरेना अब तक सिर्फ चार बार शीर्ष सौ से बाहर की खिलाड़ियों से हारी हैं और पिछले 8 साल में तो यह ऐसी पहली हार है। सेरेना ने वीनस विलियम्स को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन सेरेना ने कहा ,‘यह जानकर अच्छा लगा। मुझे और बेहतर खेलना होगा।’
Published: undefined
10,000 मीटर के विश्व विजेता युगांडा के जोशुआ चेपतेगेई ने मोनाको में हुई डायमंड लीग में शानदार वापसी करते हुए 5000 मीटर का विश्व रिकार्ड स्थापित किया। चेपतेगई ने इस रेस में 12: 35:36 मिनट का समय निकाला। इसी के साथ चेपतेगई ने शुक्रवार को महान केनेनिसा बेकेले द्वारा 2004 में स्थापित किए गए 12:37:35 मिनट के रिकार्ड को धवस्त किया। फरवरी में कोविड-19 के पहले ही 23 साल के इस धावक ने मोनाको में ही रिकार्ड स्थापित किया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined