रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 8 रन से जीत के बाद एम एस धोनी की अगुवाई वाली चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से अपने मैदान चेन्नई में भिड़ेगी। मैच से पहले भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दावा किया है कि धोनी से बड़ा क्रिकेटर देश में नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एक ही है। भारत में उनसे बड़ा क्रिकेटर कोई नहीं हो सकता। कोई उनसे ज्यादा रन बना सकता है और कोई उनसे ज्यादा विकेट ले सकता है, लेकिन उनसे बड़ा फैनबेस किसी का नहीं है।
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, धोनी ने इस फैन बेस को दिल से स्वीकार किया है और वह अपने साथियों का भी सम्मान करते हैं। वह इतने प्यार और भावना के साथ चलते हैं कि कोई भी पागल हो जाए, लेकिन धोनी ने इस प्यार और भावना को 15 साल तक अपने दिल में रखा और वह अभी भी बदले नहीं हैं। हरभजन ने कहा कि धोनी के अलावा सभी की निगाहें ऑलराउंडर शिवम दुबे पर भी होंगी, जिन्होंने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर के खिलाफ छक्कों की बरसात कर दी थी।
Published: undefined
जियो सिनेमा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के मौजूदा सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। जियो सिनेमा के एक अधिकारी ने कहा कि स्टार क्रिकेटर और भारतीय पुरुषों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा जियो सिनेमा के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए हैं। हम अपनी पेशकशों को बढ़ाते रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि डिजिटल स्ट्रीमिंग हमारे लाखों दर्शकों को एक अभिनव और अनूठा अनुभव प्रदान करे।
जियो सिनेमा जल्द ही रोहित शर्मा के साथ प्रोमो और ऐड कैपेंन लेकर आएगा। जियो सिनेमा और मुंबई इंडियंस दोनों का स्वामित्व रिलांयस ग्रुप के पास है। जियो सिनेमा के पास डिजिटल राइट्स हैं, और स्टार स्पोर्ट्स के पास टीवी राइट्स हैं। दोनों ही आईपीएल को लेकर हाई-ऑक्टेन मार्केटिंग कैपेंन चला रहे हैं। वे दर्शकों और विज्ञापनदाताओं दोनों का अधिकतम ध्यान आकर्षित करने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। जियो सिनेमा ने सचिन तेंदुलकर, सूर्यकुमार यादव, एमएस धोनी और स्मृति मंधाना जैसे नामों को अपना एंबेसडर बनाया है।
Published: undefined
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स से मिली चार विकेट की हार की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय तक रुकना चाहिए था। बारिश की वजह से देरी से शुरू हुए मैच में ईशांत शर्मा, एनरिक नार्जे, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। दिल्ली ने कोलकाता को सिर्फ 127 रन पर आउट कर दिया। कोलकाता की ओर से राणा, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और मनदीप सिंह ने कोई खास योगदान नहीं दिया। सिर्फ जैसन रॉय (43) और आंद्रे रसेल (38 नॉट आउट) ने थोड़ा बहुत योगदान दिया।
मैच खत्म होने के बाद राणा ने कहा कि हम 15-20 रन कम थे। हम जानते थे कि विकेट आसान नहीं है। मुझे और अधिक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी, और उस समय मेरा विकेट महत्वपूर्ण था। मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं, मुझे वहां खड़ा रहना चाहिए था। राणा ने कहा, हमें एक टीम के रूप में अच्छा खेलने की जरूरत है और इस खेल में जिस तरह से हमने गेंदबाजी की है, उसे जारी रखने की जरूरत है। मुझे यकीन है कि अगर हम इतने कम स्कोर के साथ भी लड़ सकते हैं तो हम अच्छा खेल रहे हैं। अगर हम इन चीजों को सुलझाने का प्रबंधन करते हैं, तो हम बेहतर कर सकते हैं।
Published: undefined
एप्पल के सीईओ टिम कुक गुरुवार को दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते नजर आए। राजधानी में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करने के बाद कुक स्टेडियम में अचानक नजर आए। उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के साथ देखा गया।
Published: undefined
एप्पल के सीईओ देश में स्टोर खोलने के लिए भारत में हैं। दिल्ली से पहले कुक ने कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला एप्पल स्टोर लॉन्च किया था। देश के दूसरे एप्पल स्टोर के उद्घाटन के बाद कुक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined