खेल

खेल: गंभीर पर भड़के मांजरेकर, बोले- न उनके पास शब्द हैं, न तमीज और IPL में इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली

मुंबई में मुख्य कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मांजरेकर ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ इन दोनों की भी नीलामी होगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

'न उनके पास शब्द हैं, न तमीज; गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखना चाहिए': संजय मांजरेकर

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके बाद  पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने उन्हें लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक विवादित पोस्ट किया है।

संजय मांजरेकर के मुताबिक, बीसीसीआई को गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भेजना ही नहीं चाहिए। उन्होंने यहां तक कह दिया कि गंभीर को बात करनी नहीं आती, उनकी जगह रोहित या अगरकर को इस काम के लिए भेजना चाहिए।

मुंबई में मुख्य कोच की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मांजरेकर ने एक्स पर अपनी भड़ास निकाली। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली के फॉर्म से लेकर इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली शर्मनाक हार तक कई मुद्दों पर बात की। अपने जवाब में गंभीर ने बहुत ही बेबाकी से बातें कहीं, जो मांजरेकर की टिप्पणियों की वजह हो सकती हैं।

मांजरेकर ने पोस्ट में लिखा, "गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। इसके बाद मुझे लगता है कि उन्हें इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। गंभीर को पर्दे के पीछे ही काम करने दें। उनके (गंभीर के) पास न सही शब्द हैं, न ही सही तमीज है कि वह उनसे बात कर पाएं। मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।"

Published: undefined

मुझे अपनी गेंदबाजी में करने पड़े बड़े बदलाव: वरुण चक्रवर्ती

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे मैच में 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

हालांकि, उनका यह दमदार प्रदर्शन टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था, लेकिन चक्रवर्ती ने अपनी गति में बदलाव करते हुए गुगली का खतरनाक जाल बिछाया और एडेन मार्कराम, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर को परेशान करते हुए अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय आंकड़े हासिल किए।

चक्रवर्ती ने बताया कि भारतीय टीम के साथ पहले मैच में कुछ खास नहीं करने के बाद उन्हें अपनी गेंदबाजी में बहुत कुछ बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी गेंदबाजी के वीडियो देखे और उसमें काफी कुछ सुधार किया। उन्होंने यह भी बताया कि बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदों को समझना क्यों मुश्किल होता है।

Published: undefined

भारत के बिना चैंपियंस ट्रॉफी का कोई अर्थ नहीं : आकाश चोपड़ा

अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पाकिस्तान दौरे पर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि यह टूर्नामेंट भारत के बिना नहीं हो सकता।

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईसीसी को यह साफ कर दिया है कि भारत इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

इस बीच, आकाश चोपड़ा का तर्क है कि भारत की अनुपस्थिति आईसीसी को इस टूर्नामेंट पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर कर सकती है, क्योंकि भारत के इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं होने से मैनेजमेंट को काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

चोपड़ा ने कहा कि किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट की सफलता के लिए भारत की भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू पर इसके प्रभाव का हवाला दिया।

Published: undefined

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली

आईपीएल ऑक्शन में अब तक कई दिग्गज खिलाड़ियों पर खूब पैसा बरसा, तो कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग आईपीएल 2025 और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। इस बार कई बड़ी टीमों के कप्तान समेत बड़े नाम भी मेगा ऑक्शन में शामिल हैं। उम्मीद है कि उनके ऊपर सभी टीमें बड़ी बोलियां लगा सकती हैं। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार ऑक्शन की लाइमलाइट बन सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स का ऋषभ पंत को रिटेन न करना काफी हैरान करने वाला फैसला था। जबकि, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट से श्रेयस अय्यर को बाहर कर दिया। 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाले 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन में कई अन्य बड़े खिलाड़ियों के साथ इन दोनों की भी नीलामी होगी। ऐसे ही उन 5 खिलाड़ी पर नजर डालते हैं, जो नीलामी में सबसे बड़ी खरीद हो सकते हैं।

 ऋषभ पंत (बेस प्राइस, 2 करोड़ रुपये)। पंत टीम में जो एक्स-फैक्टर लाते हैं, वह उन्हें नीलामी में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ियों में से एक बना देगा। पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) सहित कई फ्रेंचाइजी उनके जैसे विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाने को तैयार हैं। पंजाब और आरसीबी जैसी कुछ फ्रेंचाइजी के लिए, वह एक मजबूत कप्तानी विकल्प भी हो सकते हैं। हालांकि, यह देखना होगा कि उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) नीलामी में उन्हें वापस खरीदने के लिए कोई प्रयास करती है या नहीं।

Published: undefined

विराट की फॉर्म पर टिप्पणी के लिए गंभीर ने पोंटिंग को दिया जवाब

न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक टेस्ट सीरीज हार और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों के फ्लॉप शो पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सवाल उठाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने पलटवार किया है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच ने कप्तान रोहित शर्मा सहित अपने सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन किया और कहा कि पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई टीम के बारे में बात करनी चाहिए।

रोहित और कोहली दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मैचों की घरेलू सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे। रोहित ने छह पारियों में एक अर्धशतक सहित केवल 91 रन बनाए, जबकि कोहली ने 93 रन बनाए, जिनमें से 70 रन बेंगलुरु में पहले टेस्ट की दूसरी पारी में आए।

गंभीर ने कहा, "रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है? उन्हें ऑस्ट्रेलिया के बारे में बात करनी चाहिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा अभी भी खेल के प्रति जुनूनी हैं और वह अपने करियर में अभी और अधिक बुलंदी हासिल करना चाहते हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया