भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया है।
शिखन धवन ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, मैं अपने क्रिकेट के सफर के इस अध्याय को समाप्त कर रहा हूं, मैं अपने साथ अनगिनत यादें और कृतज्ञता लेकर जा रहा हूं। प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद! जय हिंद...।
Published: undefined
धवन ने वीडियो संदेश में कहा, “नमस्कार सभी को... आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से पीछे देखने पर केवल यादें ही नजर आती हैं, और आगे देखने पर पूरी दुनिया… मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना। वो हुआ भी, इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं, सबसे पहली मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी...मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी।”
Published: undefined
शिखर धवन आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे, लेकिन इंजरी की वजह से वह कई मैच नहीं खेल पाए। धवन ने भारत के लिए 269 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उनके नाम 24 शतक हैं। वह इस साल आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखे थे।
उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार दिसंबर 2022 में खेला था। साल 2010 में टीम इंडिया के साथ जुड़े शिखर ने अब तक खेले 34 टेस्ट में 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए। जबकि 167 वनडे मैचों में उन्होंने 44.11 की औसत से 7,436 रन बनाए। वहीं, 68 टी-20 मैचों में उन्होंने 27.92 की औसत से 1,759 रन बनाए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined