आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। दुनिया की चौथी नंबर की भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया को 17 रन से और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी है। भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए में चार अंकों के साथ पहले नंबर पर है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।
Published: undefined
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का मानना है कि उनकी जोड़ीदार और युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने उनके ऊपर से दबाव कम किया है। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के ग्रुप-ए में अपने शुरुआती लगातार दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को जंक्शन ओवल मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ होने वाले तीसरे और अंतिम ग्रुप मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। मंधाना ने कहा, "शेफाली के आने से टी-20 टीम पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। जिस तरह से बल्लेबाजी करती हैं, उसे देखते हुए उनके साथ बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया है।"
Published: undefined
ऑस्ट्रेलियाई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है। कंधे की चोट से जूझ रहे झाए रिचर्डसन को हालांकि न्यूजीलैंड दौर के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है। चर्डसन को टी-20 टीम में जगह मिली थी। वह दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम के साथ ही रहेंगे। रिचर्डसन ने बीते 11 महीनों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा है। उन्हें पिछले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में कंधे में चोट लगी थी।
Published: undefined
भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैंड के अर्टेम सिताक ने चिली ओपन के पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। तीसरी सीड इस जोड़ी ने ब्राजील के थियागो मोंटेरियो और फर्नाडो रोमबोली की जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-6 से हरा दिया। शरण और सिताक ने शुरू से ही काफी आत्मविश्वासी खेल खेला और कुछ शानदार एसेस लगाए। अगले दौर में उनका सामना स्पेन के रोबेटरे कारबालेस बीना और अलजेंड्रो डेविडोविक फोकिना से होगा। मैच के बाद शरण ने कहा, "हर जीत अच्छी होती है लेकिन जो जीत एक मुश्किल प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिलती है वो और ज्यादा अच्छी होती है।"
Published: undefined
जर्मनी के फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने चैम्पियंस लीग के मैच मे इंग्लिश क्लब चेल्सी को 3-0 से करारी शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। यह दोनों टीमें 2012 में चैम्पियंस लीग के फाइनल में भिड़ी थीं जहां चेल्सी ने अपना पहला खिताब जीता था। लेकिन इस बार जर्मन क्लब ने अंतिम-16 के पहले चरण के मैच में अपनी बादशाहत को पहले मिनट से ही दिखाया। स्टैमफोर्ड ब्रिज पर खेले गए इस मैच में पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हो सका।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined