भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बर्मिघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के समापन समारोह के लिए टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल और मुक्केबाज निकहत जरीन को भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना है।
Published: undefined
आईओए के एक बयान में सोमवार को कहा गया कि कुश्ती और भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक विजेताओं को भी सम्मान देने का विचार किया जा रहा था, लेकिन दल अपने आयोजनों के समापन के बाद भारत के लिए रवाना हो गए।
"आईओए महासचिव राजीव मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना और भारत के बर्मिघम राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 के शेफ डी मिशन राजेश भंडारी द्वारा ध्वजवाहकों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की गई, जिसमें कुश्ती और भारोत्तोलन टीमों के स्वर्ण पदक विजेताओं पर भी विचार किया गया था।
अंतिम निर्णय मेहता और खन्ना द्वारा लिया गया। लेकिन कुश्ती और भारोत्तोलन टीमें पहले ही भारत के लिए रवाना हो चुकी हैं।"
आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना ने कहा, "हमें अचंता शरथ कमल और निकहत जरीन को अपने ध्वजवाहक के रूप में घोषित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।
शरथ ने इन सभी वर्षों में शानदार ढंग से टेबल टेनिस की सेवा की है और बर्मिघम 2022 में मिश्रित युगल स्वर्ण सहित उन्होंने एकल में स्वर्ण पदक जीते हैं।"
अनिल खन्ना ने कहा, "जरीन, मौजूदा विश्व चैंपियन और इन खेलों में लाइट फ्लाईवेट मुक्केबाजी वर्ग में भारत की स्वर्ण पदक विजेता है। वह हमारी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में से एक है, जो भारत में युवा लड़कियों सहित कई लोगों को प्रेरणा देते हुए ताकत से आगे बढ़ती जा रही है।"
Published: undefined
आपको बता दें, 9 अगस्त 2022 को कॉमनवेल्थ गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन बर्मिंगम के एलेक्जेंडर स्टेडियम में किया जाएगा, जो कि भारतीय समय के अनुसार रात 12.30 बजे शुरू होगा। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 भारत के लिए ऐतिहासिक रहा, भारतीय खिलाड़ियों ने इन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 61 मेडल हांसिल कियें, जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 कांस्य मेडल शामिल हैं।
वहीं टॉप 10 की मेडल टैली में भारत चौथें स्थान पर है। राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 72 देश और टेरिटरी से लगभग 5000 एथलीट मेडल और स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेंगे अगला कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 में मेलबर्न और ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में आयोजित किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी की थी।
(IANS के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined