न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड टी 20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए कीवी टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा होंगे और वह टीम के गेंदबाजों के मेंटर के रूप में काम करेंगे। बॉन्ड पहले भी राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं और वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल के दौरान वहां मौजूद होंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट को उम्मीद है कि बॉन्ड आईपीएल मे शामिल कीवी खिलाड़ियों को मूल्यवान इनपुट प्रदान कर सकते हैं। मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, "बॉन्ड इससे पहले भी हमारे साथ रह चुके हैं और उन्हें पता है कि क्या करना है।" क्रिकइंफो के हवाले से स्टीड ने कहा, "विश्व कप से पहले यूएई में आने से वह अपने साथ कुछ तकनीकी पहलू भी लेकर आएंगे जिससे टूर्नामेंट में मदद मिल सकती है।" उन्होंने कहा, "बॉन्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं और वह हमारे हाल के शिविरों में भी साथ थे। यह अच्छा है कि वह खिलाड़ियों के साथ मिल रहे हैं। मुझे पता है कि वह टीम को काफी ज्ञान और राय दे सकते हैं।"फोटो: IANS
Published: undefined
ओलंपिक की तरह ही आगामी टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों का भी दर्शकों के बिना आयोजन किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति जापान सरकार और टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के लिए सहमत हो गई है। जापान में 10.14 लाख कोविड मामले होने और अब तक 15,408 मौतों के साथ, पैरालंपिक खेलों के दौरान प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक कड़े उपाय किए जाएंगे। यह अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के बीच एक चार-पक्षीय दूरस्थ बैठक के दौरान निर्णय लिया गया था। इस बैठक में आईपीसी के अलावा टोक्यो 2020 आयोजन समिति, टोक्यो मेट्रोपॉलिटन सरकार और जापान सरकार ने हिस्सा लिया। आईपीसी ने अपने बयान में कहा, जापान के कई प्रांतों में वर्तमान संक्रमण की स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए इन प्रान्तों में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक कड़े उपाय किए जाएंगे। इन आयोजनों के लिए कोई दर्शक स्टेडियम में नहीं जा सकेगा। आईपीसी ने कहा कि सड़क कार्यक्रमों के संबंध में, आयोजकों ने आम जनता से प्रतियोगिताओं को देखने के लिए सड़क के किनारे आने से परहेज करने का अनुरोध किया है।
Published: undefined
अफगानिस्तान में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं और ऐसे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकट परिषद (आईसीसी) वहां क्रिकेट डेवलप्मेंट को लेकर अपनी नजर रखे हुए है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में स्थित आईसीसी दफ्तर काबुल में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है। एसीबी के लिए सबसे बड़ी चुनौती देश में महिला क्रिकेट को बचाए रखना है। 2020 में 25 महिला खिलाड़ियों को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया था। आईसीसी महिला क्रिकेट की एक सूत्र ने कहा कि वहां बड़ा बदलाव हुआ है और हमें नहीं पता कि क्या होगा। एसीबी को पता है कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य होने के लिए राष्ट्रीय महिला टीम का होना जरूरी है लेकिन हाल की स्थिति को देखते हुए काफी अनिश्चितिता है। आईसीसी महिला क्रिकेट समिति की सदस्य लिसा स्थालेकर ने कहा, "जहां तक अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट का सवाल है, हमें इस बारे में आईसीसी से कोई जानकारी नहीं मिली है।" देश में परिवर्तन के बावजूद क्रिकेट समुदाय को खेल के भविष्य की उम्मीद है। एसीबी के पूर्व सीईओ शफीकउल्लाह स्तानिकजई ने क्रिकबज से कहा, "अफगानिस्तान में क्रिकेट रिफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ था और हमने लंबा समय तय किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद हम पूर्ण सदस्य बने थे। मुझे उम्मीद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि अफगानिस्तान में क्रिकेट विकसित होता रहे। "
Published: undefined
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने सोमवार शाम यहां आईएफए इलेवन के खिलाफ एक प्रदर्शनी मैच में राष्ट्रीय टीम (इंडिया इलेवन) के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए नियमित तौर पर अभ्यास मैचों के पक्षधर हैं। भारतीय टीम को सितंबर में नेपाल के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं और स्टीमाक ने कहा कि टीम इन मुकाबलों के लिए तैयार है। पुरुष टीम का तैयारी शिविर रविवार को कोलकाता में नेपाल के खिलाफ मैत्री के लिए शुरू हुआ, जिसमें 23 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ी शमिल हैं। एएफसी कप में जो वर्तमान में मालदीव में चल रहा है, में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ी टूर्नामेंट समाप्त होने के बाद शिविर में शामिल होंगे। स्टीमाक ने कहा, मैं इस खेल के संगठन से वास्तव में खुश और आभारी हूं, और हम इस तरह के खेल के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे। हमें इस तरह के मैचों को नियमित रूप से करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। हम अधिक से अधिक खेलना चाहते हैं। 15 साल में यह पहली बार है जब कोलकाता में राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आखिरी बार यह 2006 में सऊदी अरब के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले आयोजित किया गया था।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की कप्तान डेन वान निएर्केक और ऑलराउंडर क्लोए ट्राइओन की वेस्टइंडीज दौरे से टीम में वापसी हुई है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने मंगलवार को इसके लिए 18 सदस्यीय दल की घोषणा की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच तीन टी 20 और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टीम में मसाबता क्लास और ताजमिन ब्रिट्ज भी शामिल हैं। वान निएर्केक जो चोट की वजह से पाकिस्तान और भारत के खिलाफ सीरीज में शामिल नहीं हो सकी थीं, उन्हें ब्रिटेन में महिला द हंड्रेड में वक्त बिताने का काफी समय मिला। वान निएर्केक ने ओवल इंविंसिबल्स का नेतृत्व किया और उन्होंने 66.66 के औसत से 200 रन बनाए। लिजेले ली ने भी 200 से ज्यादा रन बनाए। यह दौरा 31 अगस्त से शुरू होकर 19 सिंतबर तक चलेगा।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined