खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: सचिन ने 12000 डॉक्टरों से की बात और 16 साल पहले आज ही ब्रायन लारा ने रचा था इतिहास 

सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर लाइव वेबिनार में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देशभर के युवा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने अनुभव साझा किए और  ब्रायन लारा ने 16 साल पहले आज ही के दिन ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।

 फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सचिन ने खेलों से जुड़ी चोटों पर डॉक्टरों के साथ अपने अनुभव बांटे

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों को लेकर लाइव वेबिनार में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने देशभर के युवा डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अपने अनुभव साझा किए। सचिन को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधीर वारियर से पता चला कि देश भर के कई युवा चिकित्सक लॉकडाउन के दौरान लाइव वेबिनार के माध्यम से खेलों से जुड़ी चोटों पर अपनी जानकारी एक दूसरे के साथ बांट रहे हैं। खेलों से जुड़ी चोटों पर शनिवार को एक सत्र का आयोजन किया गया और सचिन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने। उन्होंने इस सत्र में भाग लेने वाले देशभर के करीब 12000 डॉक्टरों से बातचीत की। इस दौरान पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह सेवाओं के लिए चिकित्सा समुदाय के आभारी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम से युवा डॉक्टरों को सीखने में मदद मिलेगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

16 साल पहले आज ही ब्रायन लारा ने रचा था इतिहास

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन (12 अप्रैल) बेहद खास है। दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ब्रायन लारा ने 16 साल पहले आज ही के दिन ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। कैरेबियाई धुरंधर लारा ने 12 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगुआ के सेंट जोन्स में चौथे टेस्ट मैच में 582 गेंदों पर 400 रनों की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली थी, जो कि टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। यह मैच हालांकि ड्रॉ रहा था।

इसे भी पढ़ें- बिना दर्शक IPL कराने के पक्ष में नहीं मदन लाल और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का निधन

Published: undefined

धोनी के रिटायरमेंट पर बोले शोएब अख्तर- पता नहीं क्यों लटका रखा है

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था और वह नहीं जानते कि इस पूर्व भारतीय कप्तान ने यह फैसला इतने लंबे समय तक क्यों लटकाए रखा है। अख्तर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 38 साल के धोनी को शानदार विदाई दी जाएगी भले ही अभी यह पता नहीं कि खेल कब शुरू हो पाएंगे। अख्तर ने इस्लामाबाद से पीटीआई से कहा, ‘इस खिलाड़ी ने अपनी पूरी क्षमता से क्रिकेट की सेवा की है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ क्रिकेट को अलविदा कहना चाहिए। मैं नहीं जानता कि उन्होंने इसे इतना लंबा क्यों खींचा। उन्हें विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था।’

Published: undefined

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शरीफ ने लिया संन्यास

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मोहम्मद शरीफ ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। शरीफ ने 2001 से 2007 तक बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट और नौ वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 393 प्रथम श्रेणी मैच और लिस्ट-ए में 185 मैच खेले हैं।शरीफ ने क्रिकबज से कहा, " मैंने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। हालांकि मैं अभी और दो साल खेलना चाहता था।"उन्होंने कहा, " मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के साथ आने वाले दिनों में काम करना चाहता हूं। अगर संभव हो तो मैं अपना अनुभव साझा करना चाहूंगा।" शरीफ ने अप्रैल 2001 में बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पदार्पण किया था। उन्होंने उसी दौरे पर टेस्ट में भी पदार्पण किया था। दोनों मैचों में उन्होंने एक-एक विकेट लिए थे।

इसे भी पढ़ें- कोरोना की चपेट में आया यह दिग्गज फुटबॉलर और 2021 में भी टोक्यो ओलंपिक की कोई गारंटी नहीं

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

टेनिस : रोजर्स कप का महिला इवेंट 2021 तक के लिए स्थगित

रोजर्स कप के महिला इवेंट को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। टेनिस कनाडा और महिला टेनिस संघ ने इसकी घोषणा की है। इस इवेंट का आयोजन मांट्रियल में 7 से 16 अगस्त के बीच होना था लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस टालने का फैसला किया गया है। इसी तरह, पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन 8 से 16 अगस्त तक टोरंटो में होना था। इस इवेंट के सम्बंध में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

इसी तरह, पुरुष टूर्नामेंट का आयोजन 8 से 16 अगस्त तक टोरंटो में होना था। इस इवेंट के सम्बंध में हालांकि कोई जानकारी नहीं दी गई है। डब्ल्यूटीए ने बयान में कहा, ''क्यूबेक सरकार ने 31 अगस्त तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिये कहा है जिसके कारण मांट्रियल में होने वाले रोजर्स कप को 2021 तक टाल दिया गया है।''

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined