भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट बताया है। शास्त्री ने कहा कि वो अपने पैर की चोट से उबर गए हैं और शनिवार से शुरू हो रहे क्राइस्टचर्च टेस्ट के लिए तैयार हैं। हालांकि पृथ्वी बाएं पैर में सूजन के कारण बृहस्पतिवार को अभ्यास के लिए नहीं उतरे थे।
Published: undefined
भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग ने महिला टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा की तारीफ की है। शेफाली इस समय आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में अपने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। 16 साल की इस दाएं हाथ की बल्लेबाज ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में 34 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया जिसके दम पर टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही।
Published: undefined
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक हैं और इसी नाते वह उन्हें इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं, लेकिन धोनी पर फैसला टीम प्रबंधन को लेना है। उन्होंने कहा, "एक प्रशंसक के तौर पर(मैं उन्हें टी-20 विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहूंगा)। लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर यह प्रबंधन पर निर्भर है। उन्होंने अगर एक साल से नहीं खेला है तो आप क्या उम्मीद कर सकते हो। मुझे लगता है कि उन्हें ज्यादा मैच खेलने चाहिए।"
Published: undefined
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ईशांत चोट एक बार फिर उभर आई है। ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की। रिपोर्ट के मुताबिक ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे।
Published: undefined
भारतीय पुरुष फुटबाल टीम 31 मार्च को तजाकिस्तान के खिलाफ घर से बाहर दोस्ताना मैच खेलेगी। मैच के स्थल का ऐलान बाद में किया जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद के इका एरेना में इंटरकोंटिनेनटल कप में मैच खेला गया था। इस मैच में भारत 2-0 से आगे थी,लेकिन अंत में उसे 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी। इन दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर 2019 को भी तजाकिस्तान के सेंट्रल रिपब्लिकन स्टेडियम में मैच खेला गया था।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined