भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट उप-कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया। बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन रोहित ने बताया कि वह नेतृत्व समूह का हिस्सा थे और उन्होंने अतीत में कभी-कभी भारत का नेतृत्व भी किया है। "बुमराह ने काफी क्रिकेट खेला है। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है। वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उनके पास अच्छा दिमाग है। जब आप उनसे बात करते हैं, तो वह खेल को अच्छी तरह समझते हैं।'' रोहित ने बारिश के कारण भारत के प्रशिक्षण सत्र में बाधा आने के बाद मैच से पहले प्रेस मीट में संवाददाताओं से कहा, "रणनीतिक रूप से, मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि उन्होंने ज्यादा कप्तानी नहीं की है। मुझे लगता है कि वह एक टेस्ट मैच और कुछ टी20 मैचों में कप्तान थे।''
बुमराह को पिछले साल एशिया कप से पहले चोट के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड टी20 सीरीज़ का कप्तान नियुक्त किया गया था। 2022 में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निर्धारित टेस्ट में भी भारत का नेतृत्व किया। रोहित ने कहा, "वह समझते हैं कि क्या आवश्यक है। जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं जहां आपको आगे बढ़ने के लिए एक लीडर की आवश्यकता होती है, तो मुझे लगता है कि बुमराह उनमें से एक होंगे। इसलिए, अतीत में, वह हमेशा हमारे नेतृत्व समूह में रहे हैं।" सलामी बल्लेबाज ने कहा कि बुमराह टीम में युवा तेज गेंदबाजों के लिए वास्तव में सलाहकार हैं। चाहे वह टीम में शामिल हुए गेंदबाजों से बात करना हो, या टीम के साथ आंतरिक रूप से चर्चा करना हो कि टीम के रूप में आगे कैसे बढ़ना है, वह हमेशा उस नेतृत्व समूह का हिस्सा रहे हैं।'' रोहित ने कहा, "इसलिए, यह सही बात है कि उन्हें गेंदबाजों से बात करने और टीम को आगे ले जाने के बारे में आंतरिक रूप से चर्चा करने के लिए बुलाया जाए।" भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट बुधवार से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published: undefined
बेंगलुरू में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण भारत को मंगलवार का अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। यह अभ्यास सत्र सुबह 9.30 बजे से होना निर्धारित था, जिसे बारिश के कारण शुरू में एक घंटे के लिए टाला गया। लेकिन जब परिस्थितियां नहीं सुधरीं तो इसे रद्द करना पड़ा। न्यूज़ीलैंड का अभ्यास सत्र दोपहर में निर्धारित है, जिस पर भी बारिश का साया है। पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरू में लगातार बारिश हो रही है। सोमवार को भी बारिश हुई थी, हालांकि दोनों टीमों ने बारिश की लुका-छिपी के बीच अभ्यास किया था। लेकिन मंगलवार को ऐसा संभव नहीं हो सका क्योंकि सुबह से लगातार भारी बारिश हो रही थी और पिच के साथ-साथ स्क्वेयर मैदान भी कवर से ढका हुआ है। उल्लेखनीय है कि सितंबर में बेंगलुरू में उतनी बारिश नहीं हुई थी, लेकिन अक्टूबर शुरू होते ही बारिश की मात्रा बढ़ गई। टेस्ट मैच के पहले दो दिन 70 से 90 फ़ीसदी बारिश का पूर्वानुमान है, वहीं अन्य दिन भी बारिश से प्रभावित होंगे।
इससे पहले बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भारत का कानपुर टेस्ट भी बारिश से लगभग तीन दिन तक प्रभावित रहा था। हालांकि मैच के चौथे दिन सिर्फ़ 34.4 ओवरों में 285 रन बनाकर भारत ने आख़िरी दो दिनों में यह मैच जीत लिया था। हालांकि बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम कानपुर से बहुत बेहतर बताया जाता है, जहां पर बारिश रूकने के घंटे भर के भीतर ही मैच शुरू हो सकता है। भारत इस सीरीज़ में भी 3-0 की जीत चाहेगा, ताकि वह बिना किसी मुश्किल के डब्लूटीसी फ़ाइनल में पहुंच सके।
Published: undefined
अर्जुन बाबूता मंगलवार को आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल राइफल/पिस्टल/शॉटगन में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में पदक दौर के अधिकांश समय तक शीर्ष पर रहने के बाद पांचवें स्थान पर रहे। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में चौथे स्थान पर रहने के बाद पदक से चूकने वाले बाबूता फाइनल के शुरुआती चरणों में आगे चल रहे थे, लेकिन 9.8 के स्कोर के कारण वे पदक की दौड़ से बाहर हो गए और सीधे पांचवें स्थान पर खिसक गए। यह चौंकाने वाला बदलाव था। उन्होंने कुल 188.3 अंक बनाए। चीन के लिहाओ शेंग ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि हंगरी के पेनी इस्तवान ने रजत और जिरी प्रिवरत्स्की ने कांस्य पदक जीता।
10 मीटर एयर राइफल फाइनल में एक अन्य भारतीय दिव्यांश पंवार भी पोडियम पर जगह बनाने में असफल रहे और 124.0 अंकों के साथ निराशाजनक आठवें स्थान पर रहे। इससे पहले, बाबूता और दिव्यांश 8-पुरुष फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन में क्रमशः 631.6 और 631.2 अंकों के साथ दूसरे और पांचवें स्थान पर रहे थे।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर लगाम कसने का तरीका ढूंढना होगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने लगभग एक दशक से यह ट्रॉफी अपने पास सुरक्षित रखी है। इस बीच उसने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया।
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा, ‘‘मैं बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं। अगर हम उस पर लगाम कसने में सफल रहते हैं तो इससे हमें श्रृंखला जीतने में काफी मदद मिलेगी।’’
कमिंस ने कहा कि उनकी टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप की जीत से प्रेरणा लेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनके खिलाफ जो पिछली दो श्रृंखलाएं खेली थी उन्हें काफी समय हो गया है। हम उससे उबर चुके हैं।’’
कमिंस ने कहा,‘‘मैं उनके (रोहित शर्मा) साथ (एक टीम में) कभी नहीं खेला इसलिए मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से नहीं जानता। लेकिन ऐसा लगता है कि वे (भारतीय टीम) काफी संगठित हैं और उनकी रणनीति सटीक है।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा,‘‘सौभाग्य से हम पिछले कुछ वर्षों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे विश्व कप में जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। हम इनसे प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे जैसे कि उनकी टीम यहां अपनी पिछली कुछ सफलताओं से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगी।’’
कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि भारतीय टीम में चेतेश्वर पुजारा की गैर मौजूदगी एक अलग तरह का अहसास होगा जिन्होंने एक छोर संभाले रखकर 2018-19 और 2020-21 में भारत की जीत की नींव रखी थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined