भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधरन का मानना है कि जडेजा सम्भवत: इस दशक के श्रेष्ठ भारतीय फील्डर हैं। बीसीसीआई ने श्रीधर का करार बढ़ा दिया है। श्रीधर की देखरेख में बीते कुछ सालों मे भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।
श्रीधर ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में स्तरीय सुधार उनके 'माइंडसेट' और 'फिटनेस' के कारण आया है और यही कारण है कि आज भारतीय टीम तीनों फॉरमेट में अव्वल है।
Published: undefined
टाइम्स ऑफ इंडिया ने श्रीधर के हवाले से लिखा है, "मैदान में जडेजा की मौजूदगी से टीम का मनोबल ऊंचा रहता है। वह अपनी फिल्डिंग के दम पर विपक्षी टीमों पर दबाव बनाए रखते हैं। मैदान पर उनकी मौजूदगी का जादुई असर रहता है। मैं बहुत पीछे नही ंजाना चाहता लेकिन मैं मानता हूं कि बीते एक दशक में जडेजा भारत के श्रेष्ठ फील्डर रहे हैं।"
Published: undefined
कप्तान बिस्माह मारूफ और सलामी बल्लेबाज जेवरिया खान के अर्धशतकों के बाद सादिया इकबाल की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 15 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने जेवरिया और सिद्रा अमीन द्वारा पहले विकेट के लिए जोड़े गए 35 रनोंम की बदौलत तीन विकेट पर 167 रन बनाए।
Published: undefined
मारूफ ने 50 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली जबकि जेवरिया ने 44 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 95 रन जोड़े।
बांग्लादेश की टीम जहांआरा की तूफानी पारी के बावजूद लक्ष्य से 15 रन दूर रह गई। बांग्लादेश की टीम ने एक समय 52 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे। इकबाल ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।
Published: undefined
आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क निजी कारणों से श्रीलंका के साथ बुधवार को होने वाले दूसरे टी-20 मैच में नहीं खेलेंगे। स्टार्क अपने भाई की शादी में शामिल होंगे। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्क को कैम्प छोड़ने शादी के बाद फिर से टीम के साथ जुड़ने की इजाजत दे दी गई है। स्टार्क अपने भाई और विश्व स्तरीय लंबी कूद एथलीट ब्रैंडन की शादी के बाद फिर से टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
Published: undefined
स्टार्क की जगह बिली स्टेनलेक को दूसरे टी-20 मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है जबकि सीन एबॉट को पहले ही चोटिल एंड्रयू टाई की जगह टीम में शामिल कर लिया गया है।
मेजबान आस्ट्रेलिया ने पहला टी-20 मैच 134 रनों से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined