खेल

मकाउ इंडोर ओपन में रजत चौहान का कमाल, तारंदाजी में जीता सिल्वर मेडल

मकाउ इंडोर ओपन में रजत चौहान को फाइनल में नीदरलैंड्स के माइक स्कोलएसर से 146-147 से हार का सामन करना पड़ा और ऐसे में उन्हें रजत पदक हासिल हुआ। इस साल एशियाई खेलों में रजत ने कंपाउंड टीम स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया मकाउ इंडोर ओपन में रजत चौहान ने तारंदाजी में जीता सिल्वर मेडल

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले भारत के अनुभवी तीरंदाज रजत चौहान ने मकाउ इंडोर ओपन में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की कंपाउंड स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा को निराशा का सामना करना पड़ा।

रजत को फाइनल में नीदरलैंड्स के माइक स्कोलएसर से 146-147 से हार का सामन करना पड़ा और ऐसे में उन्हें रजत पदक हासिल हुआ। इस साल एशियाई खेलों में रजत ने कंपाउंड टीम स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किया था।

एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले अभिषेक को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें नीदरलैंड्स के माइक के ही हाथों हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।

Published: undefined

इसके अलावा, महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में भारत की रवीना गोयल कांस्य पदक हासिल करने से चूक गई। उन्हें कांस्य पदक के लिए खेले गए मैच में इराक की फातिमा अल महसादानी से 138-143 से हार का सामना करना पड़ा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined