खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: प्रमुख टूर्नामेंट से हट सकता है ये दिग्गज खिलाड़ी! और श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया को झटका!

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा द हंड्रेड से अपना नाम वापस ले सकते हैं और श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम इस टूर पर दूसरी टीमों के साथ प्रैक्टिस मुकाबले नहीं खेल पाएगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

प्रमुख टूर्नामेंट से ये दिग्गज खिलाड़ी अपना नाम ले सकता है वापस

इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट से कई दिग्गज खिलाड़ी लगातार अपना नाम वापस ले रहे हैं। डेविड वॉर्नर के इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के बाद एक और दिग्गज खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट से पीछे हट सकता है। खबरों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा द हंड्रेड से अपना नाम वापस ले सकते हैं। इससे उनकी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को बड़ा झटका लगा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक कगिसो रबाडा थोड़े समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं। इसी वजह से वो इस टूर्नामेंट के लिए शायद डील ही ना करें। उनकी जगह पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम में शामिल किया जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने लोकी फर्ग्युसन के टीम से जुड़ने की जानकारी दी। उन्होंने कहा, लोकी फर्ग्युसन जैसे बेहतरीन खिलाड़ी का द हंड्रेड में स्वागत करते हुए हमें काफी खुशी हो रही है। ये काफी दुख की बात है कि कगिसो रबाडा इस साल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल ट्रैवल को लेकर विदेशी प्लेयर्स के सामने चुनौतियां रही हैं। यही वजह है कि कई प्लेयर्स ने अपना नाम वापस ले लिया है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका!

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम इस टूर पर दूसरी टीमों के साथ प्रैक्टिस मुकाबले नहीं खेल पाएगी। दरअसल भारत ने श्रीलंका ए या दूसरी लोकल टीमों के साथ प्रैक्टिस मैच खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन इससे इंकार कर दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया गया है। अब भारत को खुद ही टीम बनाकर इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले खेलने होंगे। इसी तरह विराट कोहली की अगुवाई वाली टेस्ट टीम भी इंग्लैंड में प्रैक्टिस कर रही है। भारतीय टीम प्रैक्टिस मैचों के दौरान एक टी20 और दो वनडे मुकाबला खेलेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, भारतीय टीम प्रैक्टिस मैच खेलना चाहती थी। वो चाहते थे कि श्रीलंका ए या फिर जो भी टीम उपलब्ध हो उसके साथ अभ्यास मैचों का आयोजन हो लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा संभव नहीं है। हमने बीसीसीआई से इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलने का अनुरोध किया है। इसलिए अब भारतीय टीम एक टी20 और दो वनडे मैच प्रैक्टिस के तौर पर खेलेगी।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

महिला क्रिकेट :इंग्लैंड ने लंच तक बनाए 1/86

इंग्लैंड महिला टीम ने भारत के खिलाफ यहां काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के पहले दिन बुधवार को लंच ब्रेक तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। लंच ब्रेक तक टैमी ब्यूमोंट 84 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 44 रन और कप्तान हीथर नाइट 16 गेंदों पर एक चौके के सहारे चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने अबतक एक विकेट लिया है।

इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लॉरेन विंफील्ड हिल और ब्यूमोंट ने मेजबान टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही डेब्यू मुकाबला खेल रहीं वस्त्राकर ने विंफील्ड को आउट कर इंग्लिश टीम को पहला झटका दिया। विंफील्ड ने 63 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।

Published: undefined

फोटो: IANS

चोटिल स्मिथ और 6 अन्य आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी विंडीज दौरे से बाहर

चोटिल स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और डेविड वार्नर सहित सात आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की। पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन ने आगामी दौरों से हटने की पुष्टि की है। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने एक बयान में कहा, " हम स्वाभाविक रूप से निराश हैं कि इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि एनएसपी (राष्ट्रीय चयन पैनल) उन लोगों के फैसलों का सम्मान करता है जिन्होंने इस दौरे से बाहर रहने का विकल्प चुना है।" सीए ने कहा कि स्मिथ ने कोहनी की चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है जबकि छह अन्य लोगों ने विभिन्न कारणों से दौरे के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने का अनुरोध किया। वहीं, आलराउंडर कैमरन ग्रीन को टीम में नहीं चुना गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, वेस एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, डैन क्रिश्चियन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, एश्टन टर्नर, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा। रिजर्व खिलाड़ी : नाथन एलिस, तनवीर संगा।

Published: undefined

फोटो: IANS

फिट नजर आ रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन और वाटलिंग

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने फोटो शेयर की जिसमें इस बात की पुष्टि हो रही है कि टीम के कप्तान केन विलियिम्सन और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के लिए फिट हैं। विलियम्सन और वाटलिंग को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया था। इस मैच को कीवी टीम ने जीता था। विलियम्सन और वाटलिंग को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उनकी फिटनेस को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की थी। ट्विटर पर जारी की गई फोटो में हैंगर पर टंगी वाटलिंग की जर्सी दिख रही है जबकि विलियम्सन बैट लिए हुए बैठे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक अन्य फोटो पोस्ट की जो ड्यूक्स गेंद की है। इसी गेंद से फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला यहां हैम्पशायर बाउल में खेला जाना है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined