भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब सेना में अपनी सेवाएं देंगे। धोनी ने भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिग शुरू कर दी है। वे 31 जुलाई को 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) जॉइन करेंगे। धोनी 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक रहेंगे। धोनी के जिम्मे पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट की ड्यूटी रहेगी। वह जवानों के साथ ही रहेंगे। यह यूनिट कश्मीर में है और विक्टर फोर्स का हिस्सा है। बता दें कि धोनी लंबे सयम से इस बारे में विचार कर रहे थे।
Published: undefined
आर्मी प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने धोनी को ट्रेनिंग के लिए हरी झंडी दे दी थी। इससे पहले खबर आ चुकी थी कि धोनी की ट्रेनिंग जम्मू-कश्मीर में होगी। वैसे उन्हें किसी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा।
Published: undefined
सूत्र ने कहा, “जैसे धोनी भारतीय क्रिकेट के महानतम सेवकों में से एक हैं, वैसे ही सेना के लिए उनका प्यार भी जगजाहिर है। वह लंबे समय से अपनी रेजिमेंट के साथ समय बिताने के बारे में सोच रहे थे लेकिन क्रिकेट के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे।”
Published: undefined
उन्होंने कहा, “इससे युवाओं में सेना को लेकर जागरुकता फैलेगी और यही धोनी चाहते हैं।” 38 वषीय धोनी पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की प्रादेशिक सेना इकाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं।
उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में यह सम्मान दिया था। इसके अलावा, अभिनव बिंद्रा और दीपक राव को भी यह सम्मान दिया गया था। धोनी 2015 में एक क्वालीफाइड पैराट्रपर बने। उन्होंने आगरा स्थित ट्रेनिंग कैम्प में ट्रेनिंग के रूप में आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ कूद लगाई।
Published: undefined
इससे पहले, धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था।
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर टीम में शामिल होने से धोनी का इनकार, बीसीसीआई को बताई ये वजह
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined