खेल

Paris Olympics: स्कीट मिश्रित स्पर्धा में माहेश्वरी और अनंत का कमाल, ब्रॉन्ज के लिए किया क्वालीफाई, चीन से होगा सामना

भारत और चीन की जोड़ी के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला सोमवार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान की भारतीय जोड़ी स्कीट मिश्रित स्पर्धा के कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर गई है। भारत का कांस्य के लिए चीन से सामना होगा। भारत और चीन की जोड़ी ने एक समान 146 अंक बनाए और संयुक्त तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य पदक मुकाबले के लिए क्वालिफाई कर लिया।

आपको बतादें, इटली और अमेरिका की जोड़ी के बीच स्वर्ण पदक का मुकाबला खेला जाएगा। मालूम हो कि इस स्पर्धा में क्वालिफिकेशन में शीर्ष दो टीमें स्वर्ण पदक के लिए खेलती हैं, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों का सामना कांस्य पदक के लिए होता है। भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन में दमदार प्रदर्शन किया और अब अंनत-महेश्वरी की जोड़ी से कांस्य पदक लाने की उम्मीद है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined