आर्चर दीपिका कुमारी ने जर्मनी की मिशेल क्रोपेन के खिलाफ प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने 6-4 से इस मुकाबले को अपना नाम किया। इसी के साथ वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। वहीं अपना पहला ओलंपिक खेल रही भजन कौर शूटऑफ में हारी।
Published: undefined
दीपिका कुमारी वाले मैच की बात करें तो मिशेल ने पहले सेट में 24 अंक का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 27 का स्कोर कर पहला सेट अपने नाम कर लिया है। मिशेल ने पहले सेट में 6, 9, 9 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने तीनों प्रयास में नौ का स्कोर किया। दूसरा सेट बराबरी पर छूटा। मिशेल ने 27 का स्कोर किया, जबकि दीपिका भी इतना ही स्कोर कर सकीं। हालांकि दीपिका फिलहाल मिशेल से 3-1 से आगे चल रही हैं।
तीसरे सेट में मिशेल ने 25 का स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 26 का स्कोर कर तीसरा सेट अपने नाम किया। इस तरह दीपिका ने 5-1 की बढ़त बना ली है। जर्मनी की मिशेल ने चौथे सेट में वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि दीपिका 27 का ही स्कोर कर सकीं। हालांकि, दीपिका अभी भी 5-3 की बढ़त के साथ आगे चल रही हैं।
Published: undefined
जर्मनी की मिशेल की पांचवें सेट की शुरुआत में नौ का स्कोर किया, जबकि दीपिका सिर्फ पांच का ही स्कोर कर सकीं। मिशेल ने अगले प्रयास में भी नौ का स्कोर किया, लेकिन दीपिका ने वापसी करते हुए दोनों अच्छे शॉट खेले। मिशेल ने कुल 27 का स्कोर बनाया, जबकि दीपिका ने भी 27 का स्कोर किया। यह सेट टाई रहा और दीपिका 6-4 से इस मैच को जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।
Published: undefined
वहीं भजन कौर वाले मुकाबले की बात करें तो भारतीय महिला तीरंदाज भजन कौर प्री क्वार्टर मुकाबले में शूटऑफ में इंडोनेशिया की डियांडा से हार गई हैं। डियांडा ने पहले सेट में 29 का स्कोर किया, जबकि भजन कौर 28 का ही स्कोर कर सकीं। इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने इस तरह 2-0 की बढ़त बनाई। भजन कौर ने तीसरे सेट में कुल 27 का स्कोर किया, जबकि डियांडा ने अंत में खराब शॉट खेला जिससे यह सेट भजन ने अपने नाम किया। दूसरे सेट के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच मुकाबला 2-2 की बराबरी पर चला। डियांडा दूसरे सेट में 25 का ही स्कोर कर सकीं।
तीसरे सेट में डियांडा ने वापसी करते हुए 29 का स्कोर किया, जबकि भजन तीसरे सेट में 26 का ही स्कोर कर सकीं। इस तरह इंडोनेशिया की खिलाड़ी ने भजन से 4-2 की बढ़त बनाई। चौथे सेट में भजन ने शुरुआत की और 9, 10, 9 का स्कोर कर कुल 28 अंक जुटाए, जबकि डियांडा ने भी 28 का स्कोर कर 5-3 की बढ़त हासिल की।
पांचवें सेट में भजन ने कुल ने शानदार प्रदर्शन कर 27 का स्कोर किया, जबकि डियांडा ने भी 27 का स्कोर किया जिससे विजेता का फैसला शूटऑफ के जरिये हुआ। दोनों खिलाड़ियों के बीच स्कोर 5-5 से बराबर रहा। शूटऑफ में डियांडा ने 9 का स्कोर किया, जबकि भजन ने 8 का स्कोर किया और वह पिछड़ गईं। भजन का सफर प्री क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया, जबकि डियांडा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined