खेल

Paris Olympics: बेल्जियम ने भारत को 2-1 से हराया, अभिषेक ने दागा भारत का एकमात्र गोल

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम का कमजोर डिफेंसिव प्रदर्शन इस मुकाबले में नजर आया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद हार से भारत के मनोबल को बड़ा झटका लगा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का अजेय अभियान बेल्जियम ने रोक दिया है। बेल्जियम ने पूल बी के मुकाबले में भारत के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के डिफेंस पर कई सवाल उठ रहे हैं।

हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम का कमजोर डिफेंसिव प्रदर्शन इस मुकाबले में नजर आया। भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद हार से भारत के मनोबल को बड़ा झटका लगा।

Published: undefined

भारत को अभिषेक ने दूसरे क्वार्टर में गोल कर शुरुआती बढ़त दिलाई थी, लेकिन बेल्जियम के लिए थिबेयू स्टॉकब्रोएक्स और जॉन डोचमैन ने तीसरे क्वार्टर में 1-1 गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई जो अंत तक बरकरार रही।

हालांकि भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले टीम को बहुत मेहनत करनी होगी। भारत ने आक्रमण के मामले में कुछ हद तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पूरे मैच में उनका डिफेंस पूरी तरह से विफल रहा। भारत ने मैच में 11 पेनल्टी कॉर्नर दिए, जबकि बेल्जियम ने केवल 3 पेनल्टी कॉर्नर ही दिए। यह तथ्य ही भारत के डिफेंस ढांचे के लिए चिंता का विषय है।

पिछले तीन मैचों में भारत की आक्रमण पंक्ति में खेल को अंतिम रूप देने की कमी के कारण चिंता बनी हुई थी, लेकिन बेल्जियम के खिलाफ यह मुकाबला उनकी रक्षा पंक्ति पर भी सवालिया निशान खड़ा करेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined