खेल

पेरिस ओलंपिकः अमन सहरावत पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड से ही अमन हावी रहे और अंत में जीत हासिल की।

अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे
अमन सहरावत पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे फोटोः IANS

भारत के युवा पहलवान अमन सहरावत गुरुवार को पेरिस ओलंपिक के पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबाकारोव पर तकनीकी श्रेष्ठता (12-0) से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। इसी के साथ अमन ने कुश्ती में देश की पदक की उम्मीद जगा दी है। अब सेमीफाइनल में अमन का सामना जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची (रात 9 बजकर 45 मिनट) से होगा।

Published: undefined

एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले देश के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन ने क्वार्टर फाइनल में अबाकारोव पर आसानी से जीत हासिल की। पहले राउंड में अबाकारोव की ‘पैसिविटी’ (निष्क्रियता) के कारण एक अंक और फिर ‘टेक डाउन’ से दो अंक हासिल किये।

दूसरे राउंड में भी पूर्व विश्व चैंपियन अबाकारोव का यही हाल रहा जिसके बाद भारत के 21 वर्षीय युवा पहलवान ने फितले बांधने (दोनों पैर पकड़कर कई बार घुमाना) की कोशिश की और कामयाब भी हुए। इस तरह उन्होंने लगातार आठ अंक जुटाए और 10 से ज्यादा अंक जुटाकर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत गए। पर अबाकारोव ने अंत में मिले दो अंक को चुनौती दी लेकिन रैफरी ने अमन के पक्ष में फैसला किया जिससे उन्हें एक और अंक मिला।

Published: undefined

इससे पहले अमन उत्तर मैसेडोनिया के प्रतिद्वंद्वी व्लादिमीर इगोरोव के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन के बूते क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। मुकाबले के दौरान अमन काफी फुर्तीले दिखे और उन्होंने अपना डिफेंस बरकरार रखते हुए पूर्व यूरोपीय चैम्पियन पर तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की। पहले राउंड में 29 वर्षीय इगोरोव थोड़े परेशान दिखे और अमन के ‘आल ऑउट’ आक्रमण के बाद उन्हें घुटने के लिए चिकित्सा लेनी पड़ी। अमन ने प्रतिद्वंद्वी को वापसी नहीं करने दी। अमन ने ‘टेकडाउन’ करके दो और अंक जुटाये और 10-0 से बढ़त बना ली जबकि अभी मुकाबला खत्म होने में दो मिनट बाकी थे।

Published: undefined

वहीं भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक 57 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के प्रीक्वार्टर फाइनल में अपने से अनुभवी दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पांचवीं वरीय हेलेन लुसी मैरोयूलिस से 2-7 से हार गईं। अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही अंशु को रेपेचेज में खेलने के लिए मैरोयूलिस के फाइनल तक पहुंचने की उम्मीद करनी होगी।

पहले राउंड में अमेरिका की रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान मैरोयूलिस ने शुरू से दबदबा बनाते हुए बढ़त हासिल की। इसमें अंशु काफी ‘डिफेंसिव’ लग रही थी, पर उन्होंने दुनिया की इस मशहूर पहलवान को और अंक नहीं बनाने दिये। दूसरे राउंड में भी तीन बार की विश्व चैम्पियन मैरोयूलिस ने यही प्रदर्शन जारी रखते हुए पांच अंक जुटाये और चेतावनी मिलने के बावजूद जीत दर्ज की जबकि वापसी की कोशिश में जुटीं अंशु केवल दो अंक ही हासिल कर सकीं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined