पाकिस्तान के ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने संन्यास लेने का फैसला किया है।आपको बता दें, मोहम्मद हफीज़ पिछले करीब 18 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। 41 साल के मोहम्मद हफीज़ ने साल 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था, जबकि टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ।
मोहम्मद हफीज़ ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का रिकॉर्ड पाने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। मोहम्मद हफीज़ को कुल 32 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है।
Published: undefined
मोहम्मद हफीज़ ने अपने 18 साल के करियर में मोहम्मद हफीज़ ने करीब 40 टीमों की तरफ से क्रिकेट खेला है, जिसमें पाकिस्तान, फ्रेंचाइजी लीग, काउंटी क्रिकेट सभी शामिल हैं। मोहम्मद हफीज़ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 55 टेस्ट खेले हैं। जिसमें 37.64 औसत के साथ 3652 रन बनाएं हैं। इसमें 10 शतक, 53 विकेट शामिल हैं। वहीं 218 वनडे में 32.90 औसत के साथ 6614 रन बनाएं हैं जिसमें 11 शतक, 139 विकेट शामिल हैं। इसके अलावा 119 टी-20 में 26.46 औसत के साथ 2514 रन बनां हैं जिसमें 61 विकेट शामिल हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined