वनडे विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है, भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस बीच खबर है कि बीसीसीआई के नव नियुक्त चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर कथित तौर पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा और वरिष्ठ खिलाड़ियों से बात करने के लिए वेस्टइंडीज की यात्रा करेंगे ताकि एक रणनीति तैयार की जा सके और संभव प्लान बनाया जा सके। अगरकर कथित तौर पर वेस्टइंडीज और भारत के बीच एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने से पहले विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों की मुख्य टीम को अंतिम रूप देना चाहते हैं। उनके 27 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले त्रिनिदाद पहुंचने की उम्मीद है।
Published: undefined
भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान के ओवरऑल वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रहती है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों के बीच 7 मैच हुए हैं और सभी में टीम इंडिया को जीत मिली है। वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम अब तक भारत से जीत नहीं सकी है। भारत और पाकिस्तान इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में आमने-सामने हो चुके हैं और हर बार भारत को ही जीत मिली है। (यहां पढ़ें भारत पाकिस्तान के बीच मैच की पूरी खबर)
Published: undefined
ICC द्वारा 27 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया था। लेकिन क्वालीफायर मुकाबले के बाद 2 नई टीमों को नए शेड्यूल में जोड़ दिया गया है। जिसके बाद अब विश्व कप में 10 टीमें कौन कौन सी है ये फाइनल हो गया है। वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत 8 टीमों ने सीधे क्वालिफाई किया था जबकि श्रीलंका और नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप क्वालिफायर के जरिए विश्व कप में जगह बनाई है। जिम्बाब्वे में हुए विश्व कप क्वालिफायर के फाइनल में श्रीलंका ने नीदरलैंड को हराया था। अब श्रीलंका-नीदरलैंड के वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने के बाद आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को अपडेट किया है।
शेड्यूल अपडेट के बाद अब 7 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। वहीं, श्रीलंका अपना आखिरी ग्रुप मैच 9 नवंबर को बैंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वर्ल्ड कप क्वालिफायर का रनरअप नीदरलैंड वनडे विश्व कप का अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। स्कॉट एडवर्ड्स की अगुआई वाली डच टीम 11 नवंबर को बैंगलुरू में भारत के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी। ( यहां पढ़ें वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल की खबर)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined