न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए आज यानी 5 सितंबर को कीवी टीम भारत पहुंच चुकी है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर कि है, जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट पर न्यूजीलैंड की टीम नजर आ रही है। इसके अलावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कीवी टीम फ्लाइट और फिर टीम बस में बैठकर होटल पहुंच रहे हैं। उनका होटल में भव्य स्वागत किया गया।
टिम साउदी की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच गई है। अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए कीवी टीम सुबह 5:40 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचकर सीधे ग्रेटर नोएडा के लिए रवाना हो गई।
Published: undefined
बता दें कि 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन टीम 9 सितंबर को शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी। पीठ की चोट से जूझ रहे राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त से ही भारत में प्रैक्टिस कर रही है।
यह अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट मैच होगा और 2017 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ़ उनका पहला मैच होगा। अफ़गानिस्तान ने अब तक अपने नौ टेस्ट मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं जिसमें उसने आयरलैंड (2019), बंगलादेश (2019) और ज़िम्बाब्वे (2021) जैसी टीमों को हराया है। इस बीच, न्यूज़ीलैंड अक्टूबर में भारत में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज भी खेलेगा।
Published: undefined
न्यूजीलैंड टीम
टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined