खेल

भारतीय हॉकी टीम में अब नहीं दिखेगा जर्सी नंबर 16, PR श्रीजेश के साथ हुई विदाई

हॉकी इंडिया ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान बुधवार (14 अगस्त) को श्रीजेश की जर्सी को सीनियर टीम से रिटायर करने की घोषणा की।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। लगातार दूसरे ओलंपिक में टीम ब्रॉन्ज मेडल जीती। ऐसे में शानदार जीत के साथ भारतीय हॉकी के दिग्गज गोलकीपर प्रीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया था। भारतीय हॉकी टीम से श्रीजेश अकेले विदा नहीं हुए। उनके साथ उनकी 16 नंबर की जर्सी भी विदा हो गई।

सीनियर भारतीय हॉकी टीम से जर्सी नंबर 16 को रिटायर कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रीआर श्रीजेश को बड़ी जिम्मेदारी भी मिली है। उन्हें जूनियर टीम का कोच बनाया गया है। हॉकी इंडिया ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान बुधवार (14 अगस्त) को श्रीजेश की जर्सी को सीनियर टीम से रिटायर करने की घोषणा की।

Published: undefined

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने यह भी घोषणा की कि लगभग दो दशक तक 16 नंबर की जर्सी पहनने वाले 36 वर्षीय श्रीजेश जूनियर राष्ट्रीय कोच की भूमिका निभाएंगे।

भोला नाथ ने श्रीजेश के सम्मान में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘श्रीजेश अब जूनियर टीम के कोच बनने जा रहे हैं और हम सीनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी रिटायर कर रहे हैं। हम जूनियर टीम के लिए 16 नंबर की जर्सी को रिटायर नहीं कर रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीजेश दूसरे श्रीजेश को जूनियर टीम में तैयार करेगा (श्रीजेश जूनियर टीम में अपने जैसे किसी खिलाड़ी को तैयार करेगा जो 16 नंबर की जर्सी पहनेगा)।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined