कोलकाता के फुटबाल क्लब मोहन बागान ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की है। क्लब अपनी यह रााशि पश्चिम बंगाल आपदा राहत कोष में देगा ताकि मेडिकल कर्मचारियों और अस्पतालों की मदद की जा सके। मोहन बागान के महासचिव श्रींजॉय बोस ने क्लब की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, "हर किसी के लिए यह मुश्किल समय है और ऐसे समय में किसी को भी पीछे नहीं रहना चाहिए। हमारा योगदान महज एक शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि इसमें और भी लोग जुड़ेंगे और जरूरतमंद परिवारों की मदद करेंगे। एक साथ आकर हम इस संकट से पार पा सकते हैं।"
Published: undefined
भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने देश के सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों से टोक्यो ओलम्पिक-2020 के स्थगित होने के बाद की रणनीति के बारे में जानकारी मांगी है। आईओसी ने कोरोनावायरस के कारण ओलम्पिक खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया है। ऐसे में एनएसफ के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं। आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने सभी खेल महासंघों के अध्यक्षों और महसचिवों को पत्र लिखा है और उनसे प्रशिक्षकों को करार, सपोर्ट स्टाफ के करार के बारे में जानकारी मांगी है खासकर उन प्रशिक्षकों की जिनका करार 2020 में खत्म हो रहा है।
Published: undefined
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कोरोना वायरस से लड़ाई में योगदान देने का फैसला किया है। 32 साल के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने देश सर्बिया को 10 लाख यूरो (करीब 8.3 करोड़ रुपये) देंगे। इन पैसों से स्वास्थ्य उपकरण खरीदे जाएंगे। 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता इस समय स्पेन के मारबेला में फंसे हुए हैं। जोकोविच ने सर्बिया के समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह पैसा जीवन को बचाने वाले रेसपिरेटर्स और अन्य मेडिकल उपकरणों को खरीदने में इस्तेमाल किया जाएगा।
Published: undefined
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली भाारतीय क्रिकेट टीम के बॉस हैं क्योंकि वह खेल के सभी पहलुओं से टीम का नेतृत्व करते हैं। शास्त्री स्काइ स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर नासिर हुसैन के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, " मेरा हमेशा से मानना है कि कप्तान बॉस होता है। कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ तरीके से तैयार करने की होती है ताकि खिलाड़ी मैदान पर जाकर बहादुर, सकारात्मक और निडर होकर क्रिकेट खेले।" उन्होंने कहा, "कप्तान आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है। जी हां, हम उसका बोझ उतारने के लिए वहां रहते हैं, लेकिन मैदान पर पूरी जिम्मेदारी आप कप्तान पर ही छोड़ते हैं। कप्तान खुद टीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करता है और फिर अपने खिलाड़ियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। मैदान में पूरा शो वही नियंत्रित करता है।"
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका के ऑफ स्पिनर डेन पिट आईसीसी एलीट सदस्य देश में अपने करियर को अलविदा कहकर अमेरिका बसने जा रहे हैं। उनका सपना एक दिन इस एसोसिएट देश को विश्व कप में देखने का है। दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट खेल चुके पिट अगले कुछ महीने में अमेरिका जाएंगे, जहां उन्हें माइनर लीग टी20 टूर्नामेंट खेलना है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘अमेरिका को पिछले साल ही वनडे टीम का दर्जा मिला है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined