खेल

न्यूजीलैंड: मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे बांग्लादेशी क्रिकेटर तभी शुरू होगई गोलीबारी, ऐसे बचाई जान

जिस वक्त गोलीबारी शुरू हुई बांग्लादेश की पूरी टीम मस्जिद में मौजूद थी। उस वक्त खिलाड़ी नमाज पढ़ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे ले लिया और फिर वहां से उन्हें निकाला गया। टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने भी घटना के बाद ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में शुक्रवार सुबह दो मस्जिदों में गोलीबारी हुई। इस हमले में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना के वक्त बांग्लादेश के क्रिकेटर वहां की एक मस्जिद में मौजूद थे। राहत की बात यह है कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सभी सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। खिलाड़ियों ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है।

जिस वक्त गोलीबारी शुरू हुई बांग्लादेश की पूरी टीम मस्जिद में मौजूद थी। उस वक्त खिलाड़ी नमाज पढ़ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें अपने सुरक्षा घेरे ले लिया और फिर वहां से उन्हें निकाला गया। टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने भी घटना के बाद ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी। मुश्फिकुर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हुई गोलीबारी में मैं सुरक्षित हूं। हम बहुत लकी हैं जो बच गए हैं, ऊपरवाला करे कि हमें ऐसा कभी ना देखने को मिले।’

Published: 15 Mar 2019, 1:41 PM IST

बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के सलमी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पूरी टीम इस समय सुरक्षित है। उन्होंने लिखा कि पूरी टीम गोलीबारी में बच गई है। दुआओं में हमें याद रखें।

Published: 15 Mar 2019, 1:41 PM IST

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता जलाल युनुस के मुताबिक, जिस वक्त मस्जिद में गोलीबारी हुई उसी समय कुछ खिलाड़ी मस्जित के प्रवेश करने ही वाले थे। बाकी टीम बस में ही थी। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि हादसे में कोई भी टीम के खिलाड़ी को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Published: 15 Mar 2019, 1:41 PM IST

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है और तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से क्राइस्टचर्च में खेला जाना था, लेकिन इस मैच को रद्द कर दिया गया है।

Published: 15 Mar 2019, 1:41 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Mar 2019, 1:41 PM IST