खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: IPL में आज पंजाब-मुंबई का मुकाबला और टॉप-10 में कायम ये भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी

IPL में आज किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच शेख जाएद स्टेडियम में अहम मुकाबला होने जा रहा है और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में कायम हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

आईपीएल 13 : पंजाब और मुंबई के बीच आज का मुकाबला

किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में अपने पिछले मैचों में मिली करीबी हारों को पीछे छोड़ नई शुरुआत करना चाहेंगी। दोनों टीमें आज शेख जाएद स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। पंजाब को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी। 223 रन बनाने के बाद भी पंजाब को हार मिली थी और राजस्थान ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की थी जो आईपीएल में लक्ष्य की पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत थी।

Published: undefined

राहुल के पास औरेंज कैप, रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास औरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबादा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है। औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को। राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हैं। उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।

Published: undefined

महिला टी-20 रैंकिंग : शेफाली, स्मृति और जेम्मिाह टॉप-10 में कायम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और जेम्मिाह रोड्रिगेज आईसीसी टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में कायम हैं। आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी इस सूची में शीर्ष पर हैं जबकि शेफाली तीसरे, मंधाना सातवें और रोड्रिगेज नौवें नंबर पर बरकरार हैं। गेंदबाजों की सूची में दीप्ति शर्मा भारतीय गेंदबाजों में सबसे ऊपर छठे स्थान पर हैं। उनके अलावा राधा यादव सातवें और पूनम यादव आठवें पायदान पर हैं। आलराउंडरों की सूची में दीप्ति शर्मा एकमात्र भारतीय हैं, जो टॉप-10 में कामय हैं। दीप्ति इस सूची में चौथे नंबर पर बरकरार है। इस बीच, आस्ट्रेलिया की आलराउंडर एश्लेग गार्डनर और कप्तान मेग लेनिंग को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा हुआ है। गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में 90 रन बनाए थे। अब वह सात स्थानों की छलांग लगाकर 18वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

Published: undefined

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते 5 गिरफ्तार

संयुक्त अरब अमीरात में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से मैचों पर सट्टा लगाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गोवा बीच विला में छापा मारकर राजस्थान के चार और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार लोगों में राजू सिंह (25), मोहित कुमार (21), रवि मामतानी (30) और सागर सिंह राठौर (28) को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी राजस्थान से हैं। इसके एक नेपाली नागरिक सूरज सोनी (28) को भी रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया। इन सबके पास से 95 हजार रुपये नकद, नौ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप बरामद किए गए। इन सब पर गोवा पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Published: undefined

फ्रेंच ओपन : पूर्व चैंपियन ओस्टापेंको तीसरे दौर में पहुंचीं

पूर्व चैंपियन येलेना ओस्टापेंको ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर यहां जारी फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है। डब्ल्यूटीए की रिपोर्ट के अनुसार, लातीविया ओस्टापेंको 2017 के बाद से पहली बार रोलां गैरों टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची है। उन्होंने अपने दूसरे दौर के मुकाबले में प्लिस्कोवा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से मात दी। ओस्टापेंको ने दूसरी सीड प्लिस्कोवा को एक घंटे नौ मिनट में पराजित किया। पूर्व वर्ल्ड नंबर-5 ओस्टापेंको को यहां गैर वरीयता दी गई है। उन्होंने अपने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगले को मात दी थी।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined