खेल

नेपियर वनडे: मोहम्मद शमी का सबसे तेज विकेटों का ‘शतक’, इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़कर बने बादशाह

न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर वनडे में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। शमी भारत के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में मार्टिन गुप्टिल का शिकार करने के साथ भारतीय गेंदबाज शमी ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी मैच में मोहम्मद शमी ने गुप्टिल का विकेट गिराने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय होने की उपलब्धि हासिल की है।

Published: undefined

शमी ने इस क्रम में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा करने का गौरव हासिल किया, वहीं पठान को यह मुकाम 59वें वनडे मैच में हासिल हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने भी 56 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किए थे।

भारत के लिए सबसे कम वनडे खेलकर 100 विकेट

  • 56 मैच में 100 विकेट (मोहम्मद शमी)
  • 59 मैच में 100 विकेट (इरफान पठान)
  • 65 मैच में 100 विकेट (जहीर खान)
  • 67 मैच में 100 विकेट (अजित अगरकर)
  • 68 मैच में 100 विकेट (जवागल श्रीनाथ)

न्यूजीलैंड ने भारत को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी मैच में 158 रनों का लक्ष्य दिया है। शमी ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए।

Published: undefined

हालांकि, शमी ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की और अपनी निजी समस्याओं का असर क्रिकेट पर नहीं पड़ने दिया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न वन-डे सीरीज में शमी ने तीन मैचों में पांच विकेट झटके। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते तेज गेंदबाज ने 2019 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया