नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को खेले जा रहे वनडे क्रिकेट मैच में मार्टिन गुप्टिल का शिकार करने के साथ भारतीय गेंदबाज शमी ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मैक्लेरेने पार्क मैदान पर जारी मैच में मोहम्मद शमी ने गुप्टिल का विकेट गिराने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय वनडे में सबसे तेजी से 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय होने की उपलब्धि हासिल की है।
Published: undefined
शमी ने इस क्रम में इरफान पठान को पीछे छोड़ दिया है। शमी ने 56वें वनडे मैच में विकटों का शतक पूरा करने का गौरव हासिल किया, वहीं पठान को यह मुकाम 59वें वनडे मैच में हासिल हुआ। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शमी ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रैंट बाउल्ट के रिकॉर्ड की बराबरी की है। उन्होंने भी 56 मैचों में 100 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा पूर्व भारतीय पेसर जहीर खान ने 65 मैचों में, अजित अगरकर ने 67 मैचों में और जवागल श्रीनाथ ने 68 मैचों में अपने वनडे इंटरनैशनल करियर के 100 विकेट पूरे किए थे।
न्यूजीलैंड ने भारत को मैक्लेरेन पार्क मैदान पर जारी मैच में 158 रनों का लक्ष्य दिया है। शमी ने इस मैच में तीन विकेट हासिल किए।
Published: undefined
हालांकि, शमी ने मैदान पर धमाकेदार वापसी की और अपनी निजी समस्याओं का असर क्रिकेट पर नहीं पड़ने दिया। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न वन-डे सीरीज में शमी ने तीन मैचों में पांच विकेट झटके। अपने शानदार प्रदर्शन के चलते तेज गेंदबाज ने 2019 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined