खेल

पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदलने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने मयंक अग्रवाल, जाने और किसके नाम है यह कीर्तिमान

पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुक्सान पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 244 गेंदों में 176 रन बना कर रोहित शर्मा आउट हो गए थे। मयंक से पहले 3 खिलाड़ियों ने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे में बदला है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने यहां एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जमाया। मयंक का यह पहला टेस्ट शतक है और मयंक अपने पहले ही टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने में सफल रहे हैं। मयंक इसी के साथ पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

उनसे पहले, दिलीप सरदेसाई, करुण नायर और विनोद कांबली ने यह उपलब्धि हासिल की थी। नायर ने तो अपने पहले टेस्ट शतक को तिहरे में तब्दील किया था।

Published: undefined

सबसे पहले सरदेसाई ने ऐसा किया था। सरदेसाई ने मार्च 1965 में मुंबई में न्यूजीलैंज के खिलाफ पहली बार शतक जमाया था और फिर उसे दोहरे में तब्दील किया था। सरदेसाई 200 रनों पर नाबाद रहे थे।

उनके बाद उनके ही शहर मुंबई के कांबली ने 1993 में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे में तब्दील करते हुए 224 रनों की पारी खेली थी।

Published: undefined

वहीं, नायर ने दिसंबर-2016 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट शतक को पहले दोहरे और फिर तिहरे में बदला था। नायर ने नाबाद 303 रन बनाए थे।

इन तीनों के बाद मयंक इस सूचि में शामिल हो गए हैं। उन्होंने इस मैच में 215 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 371 गेंदें खेलीं और 23 चौके तथा छह छक्के मारे।

Published: undefined

बता दें कि पहले टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुक्सान पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 244 गेंदों में 176 रन बना कर रोहित शर्मा आउट हो गए थे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 30 रन बनाकर नाबाद रहे। रिद्धिमान साहा ने 21 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रनों का योगदान दिया।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined