भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह इस 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलिंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। वहीं खेलों के समापन समारोह में जो आठ अगस्त को होंगे उनमें पहलवान बजरंग पूनिया भारतीय धव्ज अपने हाथों में संभालेंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस बात की जानकारी दी है। टोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन वैसे तो पिछले साल होना था लेकिन कोविड के कारण यह खेल हो नहीं सके थे और फिर आईओसी ने इन खेलों को एक साल तक के लिए टाल दिया था। अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त के बीच खेले जाने हैं।
Published: undefined
ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति (एओसी) ने सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए 472 एथलीटों की सूची की घोषणा की है। इन एथलीटों में विश्व की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी, युवा फ्रीस्टाइल तैराक एरियाने तितमुस, भालाफेंक एथलीट केस्ली ली बारबर और फुटबॉलर सैम केर के नाम शामिल हैं। टीम में 218 पुरुष और 254 महिलाएं शामिल हैं। यह महिलाओं और स्वदेशी एथलीटों की सबसे बड़ी संख्या है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ओलंपिक के लिए चुना है। टोक्यो में जाने वाली यह टीम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे बड़ा दल है। 2004 एथेंस ओलंपिक में 482 एथलीट उतारे थे। ऑस्ट्रेलिया कराटे, स्केटबोर्डिग, स्पोटर्स क्लामबिंग और सरफिंग सहित कुल 33 खेल में हिस्सा लेगी। 2016 रियो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिा आठ स्वर्ण, 11 रजत और 10 कांस्य के साथ 29 पदक लेकर 10वें स्थान पर रहा था।
Published: undefined
दक्षिण अफ्रीका के हेड कोच मार्क बाउचर ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में आईपीएल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की वजह से वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां काफी बेहतर तरीके से हो सकेंगी। दरअसल कोरोना वायरस की वजह से टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास ही थी लेकिन कोरोना के कारण इसे बाहर कराने का फैसला लिया गया है। वर्ल्ड कप से पहले यूएई में ही आईपीएल का आयोजन होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्क बाउचर ने आईपीएल को लेकर प्रतिक्रिया दी। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा "हम शायद इसी तरह के कंडीशंस में यूएई में खेलने जा रहे हैं। आईपीएल के बाद विकेट थोड़ा ड्राई हो जाएगा। ये उस तरह का विकेट नहीं होगा जैसा साउथ अफ्रीका में हुआ करता है जहां पर आप जाकर 180 से 200 रन बना सकते हैं। आपको यहां पर खेलने के लिए काफी स्किल दिखाना होगा और स्मार्ट बैटिंग करनी होगी।"
Published: undefined
आईपीएल के अगले सीजन से दो नई टीमें और इस टूर्नामेंट में जुड़ जाएगीं। बीसीसीआई ने इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है। खबरों के मुताबिक पहली टीम के लिए अहमदाबाद रेस में सबसे आगे है। वहीं दूसरी टीम के लिए कई शहरों के बीच मुकाबला होने की उम्मीद है। वहीं साल के आखिर तक आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक दो नई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट अगस्त में आएगा। वहीं दोनों नई टीमों के नाम मध्य अक्टूबर तक सामने आ जाएंगे। इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक अहमदाबाद नई आईपीएल टीम की रेस में सबसे आगे रहेगी। वहीं दूसरी आईपीएल टीम के राइट्स के लिए कई टीमों के बीच मुकाबला हो सकता है।टेंडर से सभी संभावित बिडर आईपीएल की नई टीम के निर्माण के लिए आठ से 10 शहरों में से अपने पसंद का शहर चुन सकते हैं। इसमें अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी, इंदौर, कोच्चि, रायपुर और त्रिवेंद्रम जैसे शहर शामिल हैं। 00
Published: undefined
इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बगान के स्ट्राइकर मनवीर सिंह ने सोमवार को कहा कि 2020-21 के सीजन में क्लब के साथ जुड़ने से उनके करियर को बढ़ावा मिला। मनवीर ने छह गोल कर एटीके मोहन बगान को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। मनवीर ने कहा, "आईएएसएल का सीजन मेरे और टीम के लिए शानदार रहा। मैं खेलने के लिए उत्सुक था और मोहन बगान के मैनेजमेंट ने मेरे लिए प्लान रखा था। उन्होंने मुझे बताया था कि किस तरह कोच ने मेरा नाम लिया था।" मनवीर ने कहा कि उन्हें एटीके मोहन बगान के लिए इस तरह के प्रभाव की उम्मीद नहीं थी और उनका लक्ष्य केवल सीजन के दौरान अपना 100 प्रतिशत देना था। उन्होंने कहा, "मैंने इस बारे में नहीं सोचा था। मैं बस हर समय मैदान पर उतरकर अपना 100 फीसदी देना चाहता था। मैं अपने गोल से खुश हूं और आने वाले सीजन में टीम की मदद करने की कोशिश करना चाहता हूं। मैं एटीके मोहन बगान के लिए ट्रॉफी भी जीतना चाहता हूं।" मनवीर ने कहा कि रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और मासेर्लो परेरा जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की उपस्थिति ने उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद की। मनवीर ने कहा, "ये सभी शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हैं। इससे मेरा काम आसान हो गया। सिर्फ खेल में नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी। इन लोगों से काफी कुछ सीखा जा सकता है। ये हमेशा मेरी मदद करते हैं और अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करते हैं।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined