खेल

बेनतीजा रही खेल मंत्री-पहलवानों की मैराथन बैठक, खिलाड़ियों को कुश्ती संघ अध्यक्ष के इस्तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन पहलवान धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए। उन्हें इस्तीफे से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

भारतीय कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना गुरुवार को जारी रहा। पहलवानों का कहना है कि जबतक बृजभूषण सिंह को डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जाता उनका धरना जारी रहेगा। पहलवान उनके इस्तीफे से कम में किसी भी बात के लिए तैयार नहीं हैं। धरना समाप्त करने के लिए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनकी बैठक में भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। खेल मंत्री गुरुवार रात पहलवानों से मिलकर धरना समाप्त करने के लिए कहा था। लेकिन पहलवान तैयार नहीं हुए।

Published: undefined

बेनतीजा रहा बैठक

दरअसल, पहलवानों और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच गुरुवार रात बैठक हुई। यह बैठक करीब चार घंटे तक चली। अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया, लेकिन पहलवान धरना खत्म करने को राजी नहीं हुए। उन्हें इस्तीफे से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। इस कारण बैठक में कोई नतीजा नहीं निकल सका।

Published: undefined

देश में महिला पहलवान भी सुरक्षित नहीं: विनेश

इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई नहीं करती है तो महिला पहलवान उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगी। विनेश ने कहा कि यह कल्पना करना मुश्किल है कि देश में महिला पहलवान सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सरकार से दोषियों को सजा देकर सही मिसाल कायम करने का आग्रह किया।

Published: undefined

विनेश की यह टिप्पणी ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया सहित कई पहलवानों द्वारा डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के कामकाज का विरोध करने के एक दिन बाद आई है। विनेश ने बुधवार को लखनऊ में राष्ट्रीय शिविरों में बृजभूषण शरण सिंह और कुछ अन्य कोचों पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

Published: undefined

बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगी महिला पहलवान 

विनेश ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो 4-5 महिला पहलवान मामले में एफआईआर दर्ज करा देंगी। अगर हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो सोचिए कि अन्य महिलाओं के लिए स्थिति कितनी सुरक्षित है। बता दें कि खेल मंत्रालय ने बुधवार को बृजभूषण शरण सिंह को जवाब देने के लिए 72 घंटे का वक़्त दिया है। वहीं खबर है कि बृजभूषण सिंह को 22 जनवरी को एक आपातकालीन परिषद की बैठक के बाद डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए कहा जा सकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया