कोविड-19 के खतरे से बचे रहने के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कथित तौर पर अपने खिलाड़ियों से मेलबर्न क्रिकेट मैदान में तीसरे और चौथे एशेज टेस्ट के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को कहा है। शनिवार को द ऐज डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीए द्वारा मेलबर्न और सिडनी में अगले दो टेस्ट में खिलाड़ियों के लिए 'लेवल-फॉर प्रोटोकॉल' रखा गया है, जो प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को घर के अंदर खाने या बार में जाने से रोकेगा।
दो टेस्ट मैचों में दिन का खेल समाप्त होने के बाद घर जाने के इच्छुक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को नियमित कोविड-19 परीक्षण कराने और बाल कटाने के लिए सैलून नहीं जाने के निर्देश दिए गए है। रिपोर्ट में कहा गया है "टेस्ट और बिग बैश (लीग) में क्रिकेटरों को एनएसडब्ल्यू और विक्टोरिया में ऑटोग्राफ देने पर प्रतिबंध लगाया गया है।" एडिलेड टेस्ट की पूर्व संध्या पर लिटिल हंटर स्टीकहाउस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे, जिससे उन्हें एडिलेड टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।
Published: undefined
अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए केएल राहुल को उपकप्तान नियुक्त किया है। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह पर राहुल को उपकप्तान बनाया गया।"
भारत की टेस्ट टीम :
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
Published: undefined
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में करार किया है। आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका द्वारा एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद गंभीर की नियुक्ति दूसरी बड़ी घोषणा है। 2016 और 2017 में कोलकाता स्थित समूह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम को संभालते थे, उन्होंने अक्टूबर में 7,090 करोड़ रुपये में लखनऊ फ्रेंचाइजी के अधिकार खरीदे थे। गोयनका ने नामित लखनऊ टीम में गंभीर को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्होंने कहा, "क्रिकेट में गौतम का शानदार करियर रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।"
गंभीर ने ट्विटर पर लखनऊ टीम के साथ अपने करार की पुष्टि करते हुए लिखा, "आईपीएल प्रतियोगिता में फिर से आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे टीम में शामिल करने के लिए डॉ गोयनका का धन्यवाद। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि यूपी की आत्मा के लिए लडूंगा और जीतूंगा।" 40 वर्षीय गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य थे। गंभीर ने 2008 से लेकर 2018 तक आईपीएल में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 154 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल) और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान, उन्होंने 36 अर्धशतकों सहित 31.01 की औसत से 4217 रन बनाए।
Published: undefined
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने का सिलसिला जारी रखा है। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को एक साल में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने की सूची में पीछे छोड़ दिया। एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 62 रनों की पारी के दौरान रूट ने तेंदुलकर (2010 में 1562 रन), गावस्कर (1979 में 1555 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (2012 में 1595 रन) को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए।
वह ग्रीम स्मिथ (2008 में 1656 रन) के बाद टेस्ट क्रिकेट में एक साल में 1600 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे कप्तान भी बने। 1606 रन के साथ, रूट पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ से पीछे है, जिन्होंने 2006 में सिर्फ 11 टेस्ट में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज विव रिचर्डस हैं, जिन्होंने 11 टेस्ट में 1710 रन बनाए थे।
ब्रिस्बेन में पहले एशेज टेस्ट में रूट ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में माइकल वॉन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने 2002 में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे।
Published: undefined
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने एडिलेड ओवल में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के खिलाफ बल्लेबाजी के तरीकों को लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों की आलोचना की है। दूसरे सत्र के दौरान, लियोन को टर्न और उछाल मिल रहा था, जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हुई और इस वजह से लियोन को ओली पोप का विकेट भी नसीब हुआ। पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया, "क्या कोई लियोन की गेंद पर मार सकता है, क्योंकि लियोन काफी बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट में अपने 400 विकेट पूरे किए थे।
दिलचस्प बात यह है कि ब्रिस्बेन में साधारण प्रदर्शन करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच को मौका दिया गया था, लेकिन मौजूदा एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के पास एक भी स्पिनर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वार्न ने फॉक्स क्रिकेट पर टिप्पणी कर पीटरसन के विचारों पर असहमती जताई है। उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि सभी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन नाथन लियोन ने भले ही केवल एक विकेट लिया हो, पर उन्होंने एक छोर पर दबाव बनाए रखा और दूसरे छोर पर तेज गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसी कारण इंग्लैंड के विकेट गिरते चले गए।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined