खेल

खेल: पूरन, मयंक और बिश्नोई को रिटेन कर सकती है LSG और Jason Gillespie बने पाकिस्तान के नए कोच

खबर है कि मयंक, बिश्नोई और पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स IPL 2025 में रिटेन कर सकती है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच नियुक्त किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

मयंक, बिश्नोई और पूरन को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स : सूत्र

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) अपनी कोर टीम को बरकरार रखते हुए आईपीएल 2025 के लिए कमर कस रही है। निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई वो तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने बरकरार रखा है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को यह बताया कि पूरन आईपीएल 2025 में टीम की कमान संभालने की दौड़ में सबसे आगे होंगे। केएल राहुल को लखनऊ रिटेन न करने का फ़ैसला कर सकती है, हालांकि ऐसी स्थिति में उनके पास नीलामी में एक राइट टू मैच कार्ड का भी विकल्प होगा। फ्रेंचाइजी के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "फ्रेंचाइजी पूरन पर अपना भरोसा दिखाने के लिए तैयार है। उन्होंने पिछले साल भी कप्तानी की थी और उनके पास राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने का भी अनुभव है। इसलिए हम उन पर भरोसा कर सकते हैं। उनके अलावा, हम तेज गेंदबाज मयंक यादव और रवि बिश्नोई को भी रिटेन कर सकते हैं।"

बीते कुछ सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर पूरन लखनऊ के लिए स्टार बनकर उभरे। 2023 में 16 करोड़ रुपये में टीम के साथ जुड़ने के बाद वह लीग में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। पिछले सीजन में राहुल की अनुपस्थिति के दौरान उन्होंने अपनी पावर-हिटिंग क्षमता और नेतृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। 29 वर्षीय पूरन ने अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से टूर्नामेंट में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है, जहां 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ मात्र 30 लाख रुपये से लेकर वो अब लखनऊ के साथ 16 करोड़ रुपये में जुड़े हैं, जो उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक जोरदार कांटे की टक्कर और प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद हुई थी। मयंक को लखनऊ ने 2022 की मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए में खरीदा था। अब तक उन्होंने आईपीएल के चार मैच सहित कुल सात टी20 खेले हैं। जिसमें तीन उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज के दौरान खेले थे।

Published: undefined

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए वनडे और टी20 कोच बने जेसन गिलेस्पी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जेसन गिलेस्पी को मुख्य कोच नियुक्त किया है। गैरी कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसे बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया और आगामी दौरे के लिए सीमित ओवरों की देखरेख जेसन गिलेस्पी कौ सौंपी। पीसीबी ने एक्स पर पोस्ट किया, ''गैरी कर्स्टन ने अपना इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। जेसन गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देंगे।''

कर्स्टन ने केवल छह महीने के कार्यकाल के बाद ही इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्स्टन और पीसीबी के बीच मतभेद थे। ये मतभेद खासकर टीम चयन और ऑस्ट्रेलिया-जिंबाब्वे के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम का चयन करने को लेकर थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी वर्तमान में पाकिस्तान की रेड-बॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। वह अब वनडे और टी20 टीमों का मार्गदर्शन करने की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। मेलबर्न में 4 नवंबर से शुरू होने वाले आगामी दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच उनका पहला असाइनमैंट होगा। आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ अपने सफल प्रदर्शन के बाद अप्रैल 2024 में पाकिस्तान के मुख्य कोच के रूप में कर्स्टन का कार्यकाल शुरू हुआ था। हालांकि, पाकिस्तान के साथ उनका सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उनके नेतृत्व में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा और हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में पाक टीम बुरी तरह फ्लॉप रही, जिसमें यूएसए और भारत से मिली हार भी शामिल है।

Published: undefined

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : चिराग चिकारा ने जीता गोल्ड, भारत के नाम रहे 9 मेडल

अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : चिराग चिकारा ने जीता गोल्ड, भारत के नाम रहे 9 मेडल 18 वर्षीय चिराग चिकारा ने अल्बानिया के तिराना में अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के अंतिम दिन पुरुषों के फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में अपने नाम गोल्ड किया, जो इस टूर्नामेंट में भारत का एकमात्र स्वर्ण पदक है। चिराग ने किर्गिस्तान के अब्दिमलिक काराचोव को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 4-3 के अंतर से हराया। इस तरह यह युवा पहलवान पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत के बाद मात्र दूसरा पहलवान है, जिसने अंडर-23 चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। पहले राउंड में जापान के गटुको ओजावा को 6-1 से हराने के बाद, उन्होंने रूस के इयुनस इवाबतिरोव पर 12-2 से जीत के साथ अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दबदबा बनाया।

सेमीफाइनल में चिराग ने कजाकिस्तान के एलन ओरलबेक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की जहां उन्होंने कराचोव को हराया। चिराग, अमन सेहरावत के नक्शेकदम पर चल रहे हैं, जिन्होंने पिछले साल 57 किग्रा वर्ग में भारत के लिए अंडर-23 कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक जीता था। जबकि रितिका हुड्डा ने महिलाओं के 76 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुषों की फ्रीस्टाइल में सुजीत कलकल ने 70 किग्रा वर्ग में ताजिकिस्तान के मुस्तफो अखमेदोव पर 13-4 से जीत दर्ज करके कांस्य पदक जीता। विक्की चाहर ने 97 किग्रा वर्ग में यूक्रेन के पूर्व अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता इवान प्रिमेचेंको को 7-2 से हराकर कांस्य पदक जीता। अभिषेक के 61 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक ने शनिवार को भारत के पदकों की गिनती शुरू की, जिससे पुरुष फ्रीस्टाइल कुश्ती दल के लिए मजबूत स्थिति बन गई। इसके बाद भारत ने चार पदक अर्जित किए और ईरान, जापान, अजरबैजान के बाद अपने वर्ग में चौथे स्थान पर रहा। भारत की महिला फ्रीस्टाइल टीम पांचवें स्थान पर रही, जिसमें अंजली ने 59 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता, साथ ही उनकी टीम के तीन अन्य खिलाड़ियों ने भी कांस्य पदक जीते।

ग्रीको-रोमन वर्ग में, विश्वजीत रामचंद्र मोरे भारत के एकमात्र पदक विजेता रहे, जिन्होंने 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद, ग्रीको-रोमन टीम कुल मिलाकर 12वें स्थान पर रही। भारत ने चैंपियनशिप में कुल 9 पदक जीते (जिसमें- 1 स्वर्ण, 1 रजत और 7 कांस्य) शामिल है।

Published: undefined

भारतीय महिला लीग का दूसरा सीजन जनवरी 2025 में होगा शुरू

भारतीय महिला फुटबॉल लीग अपने मौजूदा होम-एंड-अवे प्रारूप में दूसरे सीजन में लौट रही है। टूर्नामेंट का आगाज 10 जनवरी 2025 को होगा। इस सीजन में भारतीय महिला लीग में आठ टीमें होंगी, जिसमें पिछले सीजन के भारतीय महिला लीग 2 चैंपियन श्रीभूमि एफसी (पश्चिम बंगाल) और उपविजेता एनआईटीए फुटबॉल अकादमी (ओडिशा) नई टीमों के रूप में शामिल होंगे। लीग 10 जनवरी को डबल-हेडर के साथ शुरू होगी, जिसमें भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गत चैंपियन ओडिशा एफसी का ईस्ट बंगाल एफसी से मुकाबला दोपहर बाद तीन बजे होगा। इसके बाद, गोकुलम केरल एफसी और श्रीभूमि एफसी के बीच मैच मंजेरी के पय्यानाड स्टेडियम में शाम चार बजे खेला जाएगा।

टीमें इस व्यस्त सीजन में प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसके तहत वे तीन महीने के दौरान कोलकाता, बेंगलुरु, नई दिल्ली, चेन्नई और भुवनेश्वर सहित प्रमुख शहरों की यात्रा करेंगी। इससे पहले, यह सत्र अक्टूबर 2024 में शुरू होना था और छह महीने तक चलना था, लेकिन बाद में इसे अगले साल जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

Published: undefined

सलीमा टेटे को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय कप्तान नियुक्त

बिहार के नवनिर्मित राजगीर हॉकी स्टेडियम में 11 से 20 नवंबर तक होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सलीमा टेटे की अगुवाई में सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गयी। नवनीत कौर को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारत ने पिछले साल रांची में हुए आयोजन में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आयी है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में टीम को मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड सहित पांच अन्य देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।

भारत अपने अभियान की शुरुआत 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ करेगा।

टीम के चयन और टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारी पर मध्य पंक्ति की खिलाड़ी सलीमा ने कहा, ‘‘एक और बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना एक शानदार एहसास है। हम गत चैम्पियन के रूप में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह इसे और भी खास बनाता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कड़ी ट्रेनिंग की है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के साथ एक मजबूत टीम है। हमारा लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा करना और उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलना है जो हमने पिछले साल दिखाया था।’’

 टीम में गोलकीपर की भूमिका अनुभवी सविता और उभरती प्रतिभा बिचू देवी खारीबाम साझा करेंगी।

रक्षापंक्ति की जिम्मेदारी उदिता, ज्योति, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम और वैष्णवी विट्ठल फाल्के के पास होगी।

मध्यपंक्ति में टेटे का साथ नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, और लालरेम्सियामी टीम को मजबूती प्रदान करेंगी।

अग्रिम पंक्ति में नवनीत कौर, संगीता कुमारी, दीपिका, प्रीति दुबे और ब्यूटी डुंगडुंग टीम की मारक क्षमता को बढ़ायेंगी।

सुशीला और ब्यूटी चोट से उबरने के बाद टीम से वापसी कर रही है।

भारतीय उपकप्तान नवनीत ने कहा, ‘‘ हमें अपनी तैयारी और एक दूसरे के साथ पर भरोसा है। अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलना उत्साहजनक है और हम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘"सलीमा के साथ खेलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और हम इस टूर्नामेंट को यादगार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

भारतीय टीम:

गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम।

डिफेंडर: उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी।

मिडफील्डर: नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी।

फॉरवर्ड: नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined