भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मैच जिताउ 94 रनों की नाबाद पारी के लिए अपनी तारीफ करने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचडर्स को धन्यवाद कहा है। कोहली ने तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा मैच आज यहां खेला जाना है।
Published: undefined
उस पारी के बाद रिचडर्स ने कोहली की तारीफ करते हुए उनकी पारी को नायाब करार दिया था। रिचडर्स ने ट्विटर पर लिखा था, "शानदा, बेहद शानदार पारी, विराट कोहली।" कोहली ने रिचडर्स की इस तारीफ का तुरंत जवाब दिया और लिखा, "धन्यवाद बिग बॉस। आपकी तरफ से आई तारीफ मेरे लिए काफी मायने रखती है।"
Published: undefined
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम को तीन देशों के हॉकी टूर्नामेंट के अपने चौथे और अंतिम मैच में मेजबान आस्ट्रेलिया के हाथों के 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने शीर्ष स्थान के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।
आस्ट्रेलिया की ओर से एबिगेल विलसन ने 15वें और 56वें मिनट में गोल किए जबकि भारत की ओर से एकमात्र गोल गगनदीप कौर ने 53वें मिनट में किया।
Published: undefined
टूर्नामेंट में भारत ने चार मैचों में सात अंक हासिल किए। वहीं, मेजबान आस्ट्रेलिया के भी चार मैचों में सात ही अंक थे लेकिन भारतीय टीम बेहतर गोल अंतर के कारण शीर्ष स्थान पर रहीं। टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड चार मैचों में तीन अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined