वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार खिलाड़ी अपनी नंबर वाली जर्सी के साथ उतरेंगे। ऐसा पहली बार होगा जब टेस्ट मैच में नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा। ये इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच जारी चार दिवसीय टेस्ट मैच में देखने को मिल चुका है, जबकि भारतीय टीम के खिलाड़ी 22 अगस्त को एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में जर्सी नंबर के साथ उतरेंगे। ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि सचिन तेंदुलकर की जर्सी नंबर 10 और महेंद्र सिंह धौनी की जर्सी नंबर 7 का क्या होगा।
Published: 25 Jul 2019, 11:51 AM IST
ऐसा लगता है कि भारतीय टीम में दोनों नंबरों की जर्सी के इस्तेमाल पर संशय है। बीसीसीआई के मुताबिक, इन दोनों नंबरों के इस्तेमाल की संभावना बेहद कम है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “विराट 18 और रोहित 45 नंबर पहनेंगे। ज्यादातर खिलाड़ी अपनी वनडे और टी 20 जर्सी के नंबर पहनेंगे। ऐसे में धोनी टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो जर्सी नंबर 7 उपलब्ध रहेगा लेकिन बहुत कम संभावना है कि कोई खिलाड़ी इसे पहनकर मैदान में उतरेगा।” उन्होंने कहा कि नंबर 7 की जर्सी का ताल्लुक सीधे एमएस धोनी से है।
Published: 25 Jul 2019, 11:51 AM IST
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी को बीसीसीआई अनधिकृत रूप से रिटायर कर चुका है। जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इसे मैच के दौरान पहना था तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने सीमित ओवरों में 10 नंबर की जर्सी को रिटायर कर दिया, लेकिन टेस्ट के लिए तब फैसला नहीं लिया गया था। सचिन के सम्मान में कोई भी भारतीय खिलाड़ी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनता है। यह धोनी की नंबर 7 जर्सी के साथ भी हो सकता है।
Published: 25 Jul 2019, 11:51 AM IST
आमतौर पर जर्सी रिटायर नहीं होती है लेकिन भारतीय क्रिकेट में धोनी का कद इतना बड़ा है कि बीसीसीआई उनकी जर्सी रिटायर कर सकता है। धोनी ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह अपनी क्षेत्रीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने बिताने के लिए इस दौरे से बाहर हैं।
Published: 25 Jul 2019, 11:51 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Jul 2019, 11:51 AM IST