महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर भले ही परवान नहीं चढ़ा हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस खेल के प्रशंसकों के दिलों पर राज किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले कार्तिक ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हार के बाद अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल करियर को अलविदा कह दिया। आईपीएल ऐसा मंच है जहां कार्तिक की मांग कभी कम नहीं हुई।
अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार टीम से अंदर-बाहर होने वाले कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 94 एकदिवसीय और 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
पिछले कुछ समय से कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले कार्तिक ने 38 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे अपनी फिटनेस और बल्ले से चतुराई भरे शॉट खेल कर खुद को आज के दौर में भी प्रासंगिक बनाये रखा।
आईपीएल के इस सत्र में बल्ले से दमखम दिखाने के बाद कार्तिक ने खुद को राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध करार दिया था लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभा को मौका देने का मन बना लिया था।
कार्तिक ने इस साल फरवरी मार्च में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान संन्यास लेने का मन बना लिया था लेकिन उनकी योजना के बारे में दुनिया को तब पता चला जब इंग्लैंड के माइकल एथरटन ने एक पॉडकास्ट में गलती से इसका खुलासा कर दिया।
Published: undefined
एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी ने मोटोनेट जीपी एथलेटिक्स मीट में अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा जीत ली, लेकिन मात्र .01 सेकंड से पेरिस 2024 ओलम्पिक के लिए क्वालिफाई करने से चूक गईं। सत्र की अपनी तीसरी आउटडोर प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए याराजी ने 12.78 सेकंड का समय लिया जबकि पेरिस ओलंपिक का क्वालिफिकेशन मार्क 12.77 सेकंड है। दिलचस्प बात है कि 24 वर्षीय एथलीट पिछले वर्ष चीन के चेंगदू में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इसी अंतर से ओलंपिक प्रवेश मार्क पूरा करने से चूक गई थीं।
इस बीच तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मी बाधा दौड़ 13.41 सेकंड का समय लेकर जीत ली। उन्होंने सिद्धांत तिंगालया के 2017 में अमेरिका में एल्टिस इंविटेशनल मीट में बनाये गए पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड (13.48) को तोड़ा। लेकिन उनका यह प्रयास पेरिस ओलंपिक के 13.27 सेकंड के क्वालिफिकेशन मार्क से थोड़ा अंतर से कम रह गया। पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफिकेशन अवधि 30 जून को समाप्त हो रही है। मोहम्मद अफसल ने पुरुषों की 800 मी दौड़ 1:48.91 के समय के साथ जीती। पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में 20 वर्षीय अनिमेष कुजूर 10.39 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि पुरुषों की 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड रखने वाले अमलान बोर्गोहेन 100 मीटर में 10.54 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे।
Published: undefined
श्रीलंका क्रिकेट ने दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक तमीम रहमान की मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तारी के कारण फ्रेंचाइजी को समाप्त करने की घोषणा के एक दिन बाद अपने फैसले से पलटते हुए गुरुवार को कहा कि उसकी टी20 लीग मैचों की तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगी और इसमें सभी पांच टीमें शामिल होंगी। एसएलसी ने घोषणा की कि फ्रेंचाइजी का एक नया मालिक होगा और टूर्नामेंट एक से 21 जुलाई तक योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा।
यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सत्र अपनी तय योजना और पांच टीमों के मैचों के तय कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा।’ इसमें कहा गया है कि एसएलसी जल्द ही दांबुला थंडर्स के नये मालिक की पुष्टि करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि लीग की अखंडता और क्रिकेट की भावना पूरे टूर्नामेंट के दौरान संरक्षित रहेगी।’’
बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक रहमान को अदालत के आदेश के बाद शहर के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था।
दांबुला फ्रेंचाइजी को अप्रैल में बांग्लादेशी उद्यमियों के नेतृत्व वाले इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने खरीदा था।
एलपीएल अधिकारधारक आईपीजी समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने इस पर कहा, ‘‘ हम पारदर्शिता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौरान अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।’’
Published: undefined
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान, श्रीलंका के आक्रामक बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल दुनिया के पूर्व दिग्गजों के साथ सात टीमों की लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल टी20 (एलआईटी-20) लीग में खेलते दिखेंगे।
इस लीग का आयोजन टेक्सास के मूसा स्टेडियम में 16 से 28 अगस्त तक होगा। अमेरिका स्थित यूएसए स्थित ब्रोसिड स्पोर्ट्स एलएलसी ने गुरुवार को ली, स्वान, दिलशान और पार्थिव की उपस्थिति में लीग की घोषणा की। इस लीग खिताब के लिए इंडो किंग्स, एशियन एवेंजर्स, यूरो रेंजर्स, अमेरिकन मावेरिक्स, ट्रांस-तस्मान टाइटन्स, अफ्रीकन लायंस और कैरेबियन वाइकिंग्स के बीच मुकाबला होगाएलआईटी-20 एकल राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें लीग चरण के आखिर में शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में आगे बढ़ेंगी। इस दौरान कुल 24 मैच खेले जायेंगे जिसमें लीग चरण में रोजाना दो मैचों का आयोजन होगा। सेमीफाइनल 27 अगस्त जबकि फाइनल 28 अगस्त को खेला जायेगा।
Published: undefined
अरूणाचल प्रदेश की रूपा बेयर बचपन से ही जिंदगी की चुनौतियों से लड़ते हुए बहुत हठी हो गयी थीं लेकिन इसकी वजह से ही इस ताइक्वांडो खेल में पहुंची और देश का नाम रोशन करने में सफल रहीं। इस महीने के शुरू में वियतनाम के दनांग में आठवीं एशियाई ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली रूपा पिछले साल एशियाई खेलों में इसलिये हिस्सा नहीं ले पायी थीं क्योंकि चीन ने उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था। रूपा अरूणाचल प्रदेश के सिप्पी गांव की हैं जहां यह खेल इतना लोकप्रिय नहीं है। यह पूछने पर कि वह इस खेल के प्रति कैसे आकर्षित हुईं तो 23 साल की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं छोटी छोटी बात पर लड़ने लगती थी, बहुत हठी और अड़ियल थी। ’’ लेकिन इसके लिए रूपा को दोषी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि जब वह छोटी थीं तो उन्होंने अपने पिता को गंवा दिया था। इसलिये वह धान के खेतों में अपनी मां की मदद करती।
रूपा ने कहा, ‘‘मुझे अपने पिता की कोई स्मृति नहीं है, हालांकि मुझे उनका चेहरा अच्छी तरह याद है। मैं बहुत छोटी थी, जब उनका निधन हो गया था। मुझे वो दिन याद है। उन्होंने कह, ‘‘जब उनका निधन हुआ तो उन्हें जमींन पर चादर से ढककर रखा हुआ था और मुझे लगा था कि वो सो रहे हैं। मैंने लोगों को आकर शोक व्यक्त करते हुए देखा तो मुझे लगा कि कुछ हो गया है। रूपा ने कहा, ‘‘मैंने अपनी मां से पूछा कि क्या बात है और पापा हिलडुल क्यों नहीं रहे। उन्होंने मुझे बताया कि ‘तुम्हारे पिता का निधन हो गया है’।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined