लुसाने डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा स्वर्ण पदक है। 2020 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उनका पहला थ्रो फाउल रहा था। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया।
नीरज चोपड़ा इस टूर्नामेंट में उम्मीद के अनुसार, शुरुआत करने में नाकाम रहे। उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया। इसके बाद उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया। बावजूद इसके वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे। नीरज चोपड़ा ने और दम लगाया, लेकिन उनका चौथा थ्रो भी फाउल करार दिया गया। इसके बाद उन्होंने 87.66 का थ्रो करके अपना बेस्ट दिया। आखिरी प्रयास में नीरज 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके।
Published: undefined
जर्मनी के जूलियन वेबर ने नीरज चोपड़ा को अच्छी टक्कर दी, लेकिन वे गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रहे। वेबर ने अंतिम छठे थ्रो में 87.03 मीटर भाला फेंका, लेकिन वे नीरज चोपड़ा से पीछे रह गए। चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्चे ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। उन्होंने 86.13 मीटर थ्रो किया।
नीरज चोपड़ा एशियन गेम्स से लेकर कॉमनवेल्थ तक में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं, लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप में वे अब तक ऐसा करने में वह नाकाम रहे हैं। पिछले साल उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था। इस साल अगस्त में हंगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप आयोजित किया जाएगा, जिसमें नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल के लिए जोर लगाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined