इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को तीसरे ही दिन पारी और 114 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने अपने महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को यादगार विदाई दी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला गया। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी मात्र 121 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्लिश टीम ने 371 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से जो रुट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने अर्धशतक जड़े। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडेन सील्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा गुडाकेश मोती और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले। पहली पारी में इंग्लैंड ने 250 रन की बढ़त हासिल की जिसे उतारने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में 136 रन पर पवेलियन लौट गई।
इंग्लैंड की जीत के हीरो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन रहे। अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेलने उतरे एटकिंसन ने पहली पारी में सात और दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए। वहीं, अपना आखिरी मैच खेल रहे जेम्स एंडरसन ने कुल 4 विकेट लिए। बता दें, तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले जेम्स एंडरसन को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
Published: undefined
पेरिस 2024 के आधिकारिक प्रसारण और डिजिटल पार्टनर वायकॉम18 ने भारत में अब तक की सबसे बड़ी और सबसे इमर्सिव ओलंपिक प्रेजेंटेशन की घोषणा की है। इसमें कई खेलों में भारत के लिए ओलंपिक पदक जीत चुके पूर्व चैंपियनों द्वारा किया जाने वाला प्रेजेंटेशन शामिल है। 20 कंकररेंट फीड और चैंपियन ओलंपियनों के साथ व्यापक कवरेज 26 जुलाई, 2024 से स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर और जियोसिनेमा पर निःशुल्क शुरू होगा। नेटवर्क ने अपनी कैम्पेन फिल्म ‘दम लगा के… हईशा’ भी लॉन्च किया है, जिसमें ओलंपिक को बिल्कुल अलग तरह से पेश किया गया है। पहली बार, भारत में ओलंपिक कवरेज को जियोसिनेमा पर 20 कंकररेंट फीड्स में निःशुल्क प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे प्रशंसक अपने पसंदीदा डिवाइस पर कभी भी, कहीं भी ओलंपिक खेलों में अपने पसंदीदा एक्शन और भारतीय खिलाड़ियों के परफार्मेंस को देख सकेंगे। प्रेजेंटेशन में 17 खेलों से जुड़े फीड्स और तीन क्यूरेटेड फीड्स होंगे, जो 4के में उपलब्ध होंगे। क्यूरेटेड फीड्स में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक इंडिया फीड शामिल होगी, जो दर्शकों को मैदान पर होने वाली भारतीय दल की सभी गतिविधियों को देखने की आज़ादी देती है।
इसके अलावा पहली बार महिला एथलीट फ़ीड पेश किया जाएगा, जो खेलों के दौरान विशेष रूप से महिला ओलंपियन की यात्रा को कैप्चर करेगी। खास तौर पर तैयार फ़ीड में अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ग्लोबल एक्शन फ़ीड भी होगी, जिससे दर्शक पेरिस 2024 के दौरान दुनिया के बेहतरीन एथलीटों को एक्शन में देख सकेंगे। लीनियर प्लेटफ़ॉर्म पर, स्पोर्ट्स18-1, स्पोर्ट्स18-1 एचडी, स्पोर्ट्स18-2 भारत पर केंद्रित फ़ीड चलाएंगे जबकि ग्लोबल एक्शन स्पोर्ट्स18-3 पर उपलब्ध होगा। स्पोर्ट्स18-1 और स्पोर्ट्स18-1 एचडी अंग्रेजी में खेलों को पेश करेंगे, जबकि तमिल और तेलुगु भाषा बटन पर उपलब्ध होंगे। स्पोर्ट्स18-2 पेरिस 2024 को हिंदी भाषा में पेश करेगा।
Published: undefined
कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि भारतीय महिला टीम हर मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरती है और इस महीने के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मैच के दौरान भी उसका यही लक्ष्य होगा।
भारत ने हाल ही में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला और एकमात्र टेस्ट में हराने के बाद टी20 श्रृंखला को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत से भारतीय टीम का हौसला बढ़ा हुआ है।
हरमनप्रीत ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘अभी हमारा दृष्टिकोण कुछ ऐसा है कि हम सभी मैचों को समान महत्व दे रहे हैं। सभी हर मैच को जीतने की कोशिश करते हैं और हमें लगता है कि एक टीम में यही होना चाहिए। टीम में हर कोई यही महसूस कर रहा है।’’
भारतीय टीम अब 19 जुलाई से शुरू होने वाले एशिया कप में चुनौती पेश करेगी। एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर रहा है और भारतीय टीम दांबुला में चिर-परिचित पाकिस्तान के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
हरमनप्रीत ने कहा कि कप्तान के तौर पर यह उनकी जिम्मेदारी है कि वह ऐसे मैचों के दौरान अपनी टीम पर दबाव हावी नहीं होने दे।
उन्होंने कहा, ‘‘जब आप पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो दोनों देशों में एक अलग माहौल होता है। दोनों देश चाहते हैं कि उनकी टीम जीते।’’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में हमारे लिए बहुत दबाव है। लेकिन एक कप्तान के रूप में यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी टीम को उस माहौल में तनाव से दूर रखूं ताकि वे यह न सोचें कि हम पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं या यह दबाव है।’
Published: undefined
यूरोपीय चैम्पियनशिप का 2024 संस्करण पूरा होने वाला है और ओलंपियास्टेडियन में स्पेन और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित फाइनल से पहले, यूएफा अध्यक्ष अलेक्जेंडर सेफ़रिन ने इसकी सराहना करते हुए कहा है कि टूर्नामेंट 'अब तक का सबसे अच्छा यूरो' रहा है। सेफ़रिन ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से कहा, "सबकुछ अद्भुत है। मेरी राय में, यह शायद अब तक का सबसे अच्छा यूरो है। प्रशंसकों ने इसका आनंद लिया, और हमारे साथ उनके साथ कोई बड़ी घटना नहीं हुई। हमने शीर्ष टीमों के साथ शानदार फुटबॉल देखा है। एकमात्र मुद्दा मौसम था - कभी-कभी यह अच्छा था, कभी-कभी उतना नहीं, लेकिन कुल मिलाकर, यह एक शानदार टूर्नामेंट है।"
2024 यूरोपीय चैंपियनशिप में पिछले दो महीनों के दौरान 114 गोल हुए हैं, प्रति मैच औसतन 2.29 गोल हुए और हर 39 मिनट में एक गोल हुआ। वर्तमान में छह खिलाड़ी हैं जो गोल्डन बूट पुरस्कार के लिए बराबरी पर हैं जैसे दानी ओल्मो (स्पेन), हैरी केन (इंग्लैंड), जमाल मुसियाला (जर्मनी), कोडी गाकपो (नीदरलैंड)। इवान श्रांज़ (स्लोवाकिया) और जॉर्जेस मिकाउताद्ज़े (जॉर्जिया)। उनमें से केवल दो ही प्रतियोगिता में बचे हैं। यूएफा अध्यक्ष ने उन टीमों के नाम बताए जिन्होंने टूर्नामेंट में प्रभाव डाला है और सुझाव दिया कि निचली रैंकिंग वाली टीमों के बीच अंतर करीब आ रहा है। उन्होंने आगे कहा, "अब तक उन्होंने जो दिखाया है, उससे पता चलता है कि स्पेनिश टीम प्रभावशाली रही है। फ्रांस, इंग्लैंड और जर्मनी जैसी अन्य टीमों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। मैं स्लोवाकिया, जॉर्जिया और निश्चित रूप से मेरी स्लोवेनिया जैसी छोटी टीमों से प्रभावित हुआ, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे बहुत गर्व है।"
Published: undefined
नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। पाकिस्तान के टेस्ट हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि घरेलू दो मैचों की सीरीज में तेज गेंदबाज का खेलना अभी तय नहीं है। जिओ न्यूज ने गिलेस्पी के हवाले से कहा, "शाहीन बच्चे के जन्म के कारण बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों से बाहर हो सकते हैं। अगर वह तब तक अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं, तो हम उन्हें इस सीरीज से बाहर रख सकते हैं। पाकिस्तान को 21 अगस्त से रावलपिंडी और कराची में बांग्लादेश की मेजबानी करनी है।
शाहीन और उनकी पत्नी अंशा ने पिछले साल सितंबर में कराची की जकारिया मस्जिद में निकाह किया था। निकाह समारोह में कप्तान बाबर आज़म और मिस्बाह उल हक, सईद अनवर, सोहेल खान और तनवीर अहमद सहित कई पूर्व क्रिकेटरों समेत पाकिस्तानी सितारे शामिल हुए। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि आफरीदी ने टी20 विश्व कप 2024 से ठीक पहले पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान बल्लेबाजी कोच मोहम्मद यूसुफ के साथ दुर्व्यवहार किया था। इससे पहले, मार्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में 4-1 की हार के बाद बाबर ने उनकी जगह पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में वापसी की। उस घटना के बाद, उन्होंने कथित तौर पर टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के सीमित ओवरों के उप-कप्तान की भूमिका को ठुकरा दिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined