खेल

खेल: जडेजा-स‍िराज दलीप ट्रॉफी से बाहर और महिलाओं के T20 WC के लिए भारतीय टीम घोषित

दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। जडेजा-स‍िराज बाहर हो गए हैं और महिलाओं के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

रवींद्र जडेजा और मोहम्मद स‍िराज दलीप ट्रॉफी से बाहर, उमरान मलिक की भी तबीयत खराब

दलीप ट्रॉफी के आगाज से पहले भारतीय फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दोनों इंडिया 'बी' के स्क्वाड से बाहर हो गए हैं, जबकि इंडिया 'सी' के उमरान मलिक भी इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होना है। टूर्नामेंट के पहले राउंड के लिए टीमों में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं। पुरुष चयन समिति ने 2024-25 दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए टीम में कुछ सब्सटीट्यूट की घोषणा की है।

बीसीसीआई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया है कि सिराज और मलिक दोनों ही बीमार चल रहे हैं और इन दोनों के समय पर फिट होने की संभावना नहीं है। ऐसे में सिराज की जगह पर नवदीप सैनी और मलिक की जगह पर गौरव यादव को शामिल किया गया है। वहीं जडेजा को रिलीज किए जाने की वजह सामने नहीं आई है। उनके संबंध में प्रेस विज्ञप्ति में केवल इतना बताया गया है कि उन्हें टीम 'बी' के दल से रिलीज कर दिया गया है। वहीं नितीश कुमार रेड्डी का दलीप ट्रॉफी खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। वह इस समय स्पोर्ट्स हर्निया इंजरी से रिकवर कर रहे हैं। दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है। इसके मुकाबले अनंतपुर और बेंगलुरु में खेले जाएंगे। 19 सितंबर से भारत-बांग्लादेश की टेस्ट श्रृंखला भी शुरू होने वाली है, ऐसे में जिन खिलाड़ियों को भारतीय दल में चुना जाएगा उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड में मौका दिया जाएगा

Published: undefined

यूटीटी : गोवा चैलेंजर्स के खिलाफ पहली जीत पर दबंग दिल्ली की नजर

दबंग दिल्ली टीटीसी और एथलीड गोवा चैलेंजर्स बुधवार को जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में अल्टीमेट टेबल टेनिस 2024 में पहली बार आमने-सामने होंगे। साथियान ज्ञानसेकरन की अगुआई वाली दिल्ली की टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उनकी हार का अंतर कम है, जिसका मतलब है कि उनके पास अब भी मौका है। दबंग दिल्ली को अपने मौजूदा सातवें स्थान से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक बड़ी जीत की तलाश है।

दूसरी ओर, हरमीत देसाई की एथलीड गोवा चैलेंजर्स, अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के खिलाफ मिली करारी हार के बाद दबंग दिल्ली के खिलाफ जीत की तलाश में होगी। फैंस को हरमीत के साथ साथियान के संभावित मुकाबला का इंतजार है। यह दोनों भारत के बेहतरीन पैडलर हैं, और दोनों ने ही ओलंपिक में हिस्सा लिया था। इसके अलावा, दबंग दिल्ली टीटीसी की दीया चितले ने चेन्नई लायंस की पोयमंती बैस्या के खिलाफ प्रभावशाली जीत हासिल की थी। इस खिलाड़ी के सुर्खियों में रहने की उम्मीद है। वह संभवतः एथलीड गोवा चैलेंजर्स की युवा प्रतिभा यशस्विनी घोरपड़े से भिड़ेंगी, जो इस सीजन में अपनी छाप छोड़ना चाहती हैं।

टीमों के विदेशी दल में से सभी की निगाहें एथलीड गोवा चैलेंजर्स की यांग्जी लियू पर होगी। लियू ने यूटीटी 2024 में अपने दोनों एकल मैच जीते हैं, और दबंग दिल्ली टीटीसी के ओरावन परनांग के खिलाफ संभावित मुकाबले में इस जीत को बरकरार रखना चाहेंगी।

टीमें:

दबंग दिल्ली टीटीसी: साथियान, ओरावन परानांग (थाईलैंड), दीया चितले, एंड्रियास लेवेंको (ऑस्ट्रिया), यशांश मलिक, लक्षिता नारंग।

एथलीड गोवा चैलेंजर्स: हरमीत देसाई, यांग्जी लियू (ऑस्ट्रेलिया), यशस्विनी घोरपड़े, मिहाई बोबोसिका (इटली), सुधांशु ग्रोवर, सयाली वानी।

Published: undefined

हरमनप्रीत कौर करेंगी कप्तानी, महिलाओं के टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित

हरमनप्रीत कौर यूएई में होने वाले आगामी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। महिला टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल में यास्तिका भाटिया और श्रेयंका पाटिल की वापसी हुई है। 15 सदस्यीय भारतीय टीम के अलावा तीन खिलाड़ी ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर यूएई जाएंगी। इन खिलाड़ियों में उमा छेत्री, तनुजा कंवर और साइमा ठाकोर का नाम शामिल है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और संजना सजीवन।

बता दें, राधा यादव, संजना सजीवन और श्रेयंका पाटिल की विश्व कप खेलने की संभावना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगी।

टूर्नामेंट का नौवां संस्करण यूएई के दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। भारत को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है।

Published: undefined

तारिणी सूरी को इंडिया जूनियर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब

मुंबई की तारिणी सूरी ने हैदराबाद में हुए कोटक इंडिया जूनियर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लड़कियों के युगल और मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता।

टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में किया गया।

सत्रह साल की तारिणी ने श्रावणी वालेकर के साथ मिलकर लड़कियों के युगल फाइनल में केयला पुत्री और मिशा वारडोयो की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-10, 21-15 से हराया।

तारिणी और भव्या छाबड़ा ने इसके बाद मिश्रित युगल फाइनल में उलटफेर करते हुए अतावुत श्रीपीव और पनावी पोलयिआम की थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-13, 19-21, 21-14 से हराकर खिताब जीता।

तारिणी उस भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं जो 30 सितंबर से चीन के नानचैंग में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined