खेल

खेल: IPL खेलने के लालच में सर्जरी नहीं कराना चाहते अय्यर? और न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में अमेलिया केर ने रचा इतिहास

भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कथित तौर पर फिलहाल अपनी चोटिल पीठ की सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया है और न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड सेरेमनी में अमेलिया केर और डेरिल मिचेल ने टॉप अवार्ड्स अपने नाम किए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

सलाह के बावजूद सर्जरी नहीं कराएंगे श्रेयस अय्यर?

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई और एनसीए द्वारा कमर की सर्जरी कराने की सलाह दी गई। इसके लिए अय्यर को लंदन रवाना होना था और वहां विशेषज्ञों से अपनी सर्जरी करवानी थी। लेकिन अब अय्यर ने सर्जरी को फिलहाल के लिए नकार दिया है। इसी चोट के कारण उन्हें चौथे टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया। साथ ही अपने इस कमर की चोट के कारण वो आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए हैं। वहीं वो आईपीएल के अलावा डब्ल्यूटीसी फाइनल से भी बाहर हो सकते हैं।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर ने फिलहाल सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया, बल्कि सर्जरी को लेकर अपना अंतिम निर्णय लेने से पहले वह कुछ और दिनों के लिए आराम और रिहैब करना चाहते हैं। क्रिकबज के अनुसार, बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने भी अय्यर को सर्जरी की सलाह दी है, लेकिन केकेआर के कप्तान यह देखना चाहते हैं कि क्या इस स्टेज में चोट को बिना ऑपरेशन के ठीक किया जा सकता है। इन सब चीजों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और भारतीय टीम प्रबंधन दोनों को लूप में रखा जा रहा है। हालांकि, अय्यर का जल्द से जल्द सर्जरी करना लगभग तय है।

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में अमेलिया ने रचा इतिहास

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड सेरेमनी में अमेलिया केर और डेरिल मिचेल ने टॉप अवार्ड्स अपने नाम किए। डेरिल मिचेल ने सर रिचर्ड हैडली मेडल अपने नाम किया जबकि अमेलिया केर ने महिला टी-20 खिलाड़ी ऑफ द ईयर और डेबी हॉकले मेडल को जीता। डेरिल मिचेल को न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है। वर्ल्ड टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में वो इस समय 8वें पायदान पर है। बता दें, इससे पहले डेरिल मिचेल ने रेडपैथ कप को भी अपने नाम किया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और पिछले साल 70.23 के औसत से 913 टेस्ट रन बनाए।

वहीं अमेलिया केर पहले खिलाड़ी बनी जिन्होंने डेबी हॉकले मेडल अपने नाम किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए महिला क्रिकेट में सच में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। अमेलिया केर ने टी-20 में न्यूजीलैंड के लिए 423 रन बनाए थे। वो अपनी टीम की ओर से दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थी। इसी के साथ उन्होंने 17 विकेट भी हासिल किए थे।

Published: undefined

स्विस ओपन : सिंधु ,श्रीकांत, प्रणय दूसरे दौर में, लक्ष्य बाहर

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय ने स्विस ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। दो बार की ओलम्पिक चैंपियन और गत विजेता सिंधु ने स्विट्जरलैंड की जंजीरा स्टेडलमैन को बुधवार रात 32 मिनट में 21-9, 21-16 से हराया। उनका अगला मुकाबला इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी से होगा।

पुरुष एकल में पूर्व नंबर एक श्रीकांत ने चीन वेंग होंग यांग को कड़े संघर्ष में 21-16, 15-21, 21-18 से पराजित किया। श्रीकांत का दूसरे दौर में चियुक यीयू ली से मुकाबला होगा। एक अन्य मैच में पांचवीं सीड एच एस प्रणय ने चीन के शी यू की को एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-17, 19-21, 21-17 से हराया। एक अन्य भारतीय मिथुन मंजुनाथ ने हॉलैंड के जोरान क्वीकेल को 21-8, 21-17 से हराया। उनका अगला मुकाबला चीनी ताइपे के चिया हाओ ली से होगा। हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन को पहले दौर में हांगकांग के चियुक यीयू ली से 18-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच मालविका बंसोड़, आकर्षि कश्यप और किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा जबकि एन सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील पहले दौर में बाहर हो गए। रेड्डी और रोहन कपूर मिश्रित युगल में हार गए।

लेकिन सात्विकसैराज रन्किरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने मलेशिया के जिन युआन बून और तिएन सी वोंग को 21-15, 21-18 से हराकर अपनी पदक उम्मीदों को कायम रखा।

Published: undefined

IPL: RR को मिला प्रसिद्ध कृष्णा का रिप्लेसमेंट!

IPL के 16वें सीजन से पहले RR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में बड़ा झटका लगा चुका है। वह इस सीजन में चोट के चलते खेलते नजर नहीं आएंगे। हालांकि इस फ्रेंचाइजी के साथ एक स्विंग गेंदबाज जुड़ गया है। इस खिलाड़ी का नाम संदीप शर्मा है। संदीप शर्मा को ही प्रसिद्ध का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अब तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

संदीप शर्मा को हाल में जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के कैंप में देखा गया था। उनकी कुछ फोटोज वायरल हुई हैं। संदीप ने पिछला सीजन पंजाब किंग्स के लिए खेला था। इसके बाद 2023 के लिए हुई नीलामी में उन्हें किसी ने भी नहीं खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संदीप को राजस्थान ने साइन कर लिया है, लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined