आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जिस अंदाज में प्लेऑफ में जगह बनाई है, वह अद्भुत है। टीम के इस प्रदर्शन को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी बेंगलुरु के मुरीद बन गए हैं। आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हाल बेहद खराब था। टूर्नामेंट के पहले भाग में अंक तालिका में सबसे नीचे रहने के बाद शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह टीम धमाकेदार कमबैक करते हुए लगातार छह जीत के साथ टॉप-4 में एंट्री करेगी।
अपने पहले आठ मैचों में, उसने पंजाब किंग्स के खिलाफ केवल एक मैच जीता। मगर यहां से पासा पलटा और पिछले पांच सीजन में यह चौथी बार है जब आरसीबी ने आईपीएल प्लेऑफ में प्रवेश किया है। चेन्नई सुपर किंग्स पर 27 रन की शानदार जीत के साथ बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में प्रवेश किया। अब बुधवार को बेंगलुरु एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, "आरसीबी ने जो किया है वह बिल्कुल अद्भुत है। सबसे खास बात यह है कि उसने खुद पर भरोसा रखा। टीम के प्रमुख खिलाड़ी, फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों का फर्ज है कि वे टीम के अन्य सदस्यों को प्रोत्साहित करें।
Published: undefined
इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को पहले टी20 मैच में खेलेंगे। आर्चर चोटों के कारण एक साल तक मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी करेंगे। आर्चर की पीठ और कोहनी की चोटों ने उन्हें 12 महीने तक क्रिकेट एक्शन से बाहर रखा था। चोटों से संघर्ष करने के कारण आर्चर पिछले तीन वर्षों में इंग्लैंड के लिए केवल सात ही मैच खेल पाए। 29 वर्षीय तेज गेंदबाज को अगले महीने होने वाले टी 20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय अस्थायी टीम में चुना गया है।
बटलर के हवाले से ईएसपीएन क्रिकइंफो ने कहा, ''उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट रहती है। उन्हें फिट होकर वापसी करते हुए तेज गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है। वह लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे हैं और आप उससे पुराने प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद नहीं कर सकते। लोग उन्हें मैदान पर लौटने और क्रिकेट का आनंद लेते देखना पसंद करते हैं।'' सीरीज के पहले मैच में आर्चर की भागीदारी की पुष्टि करते हुए बटलर ने कहा कि चार मैचों की सीरीज में उन पर भार थोड़ा कम किया जाएगा। बटलर ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और मेडिकल टीम सलाह देगी कि उनका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कैसे किया जाए।
Published: undefined
भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के मुख्य ड्रा में पदार्पण करने के लिए तैयार हैं। पिछले पांच वर्षों में यह पहला मौका होगा जब कोई भारतीय विंबलडन के एकल ड्रा में प्रतिस्पर्धा करेगा। ग्रास कोर्ट के इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का मुख्य ड्रा एक जुलाई से शुरू होगा। नागल इससे पहले 2018 में विंबलडन के क्वालीफाइंग राउंड में खेल चुके हैं जहां वह पोलैंड के कामिल मजक्रजाक से सीधे सेटों में हार गए थे। विम्बलडन के एकल ड्रा में खेलने वाले आखिरी भारतीय प्रजनेश गुणेश्वरन थे जो 2019 में खेले थे। 26 वर्षीय नागल फिलहाल एटीपी रैंकिंग में 94वें स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले महीने करियर की सर्वश्रेष्ठ 80वीं रैंकिंग हासिल की थी।
नागल ने 2015 में विम्बलडन में लड़कों का युगल खिताब जीता था। वह इस महीने क्ले कोर्ट पर फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा में भी पदार्पण करेंगे। फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा के मैच 26 मई से शुरू होंगे। नागल ने अपनी 80वीं रैंकिंग की बदौलत मुख्य ड्रा में अपना स्थान सुरक्षित किया है। वह 2019 में प्रजनेश के बाद फ्रेंच ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी हैं।
Published: undefined
पाकिस्तान ने बुधवार को तेज गेंदबाज हसन अली को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहले टी20 मैच से पूर्व टीम से रिलीज कर दिया ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सीनियर तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फिट हो चुके हैं लिहाजा हसन को इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलने के लिये फारिग कर दिया गया है ।
हसन को हारिस के कवर के तौर पर 18 सदस्यीय टीम में चुना गया था । हारिस फरवरी से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे हैं । हसन ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच खेला लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे ।
पाकिस्तान ने अभी तक अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम नहीं चुनी है ।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined