खेल

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक सुपर किंग्स कहा जाना चाहिए, आकाश चोपड़ा ने टीम की जमकर की तारीफ

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने घरेलू मैदान पर सीएसके की लगातार जीत की सराहना की। उन्होंने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स, 'चेपॉक सुपर किंग्स हैं'। वे चैंपियन सुपर किंग्स हैं। वे एक ऐसी टीम हैं जो घर पर नहीं हारती हैं। कोई भी उन्हें घर पर हरा नहीं पाया है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images R Senthilkumar

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोलकाता के खिलाफ चेन्नई के प्रदर्शन की सराहना की। साथ ही उन्होंने आईपीएल 2024 में घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए सीएसके को 'किंग्स ऑफ चेपॉक' करार दिया ।

रवींद्र जडेजा (3-18) के प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता के खिलाफ यादगार जीत दर्ज की। साथ ही तुषार देशपांडे (3-33) और मुस्तफिजुर रहमान (2-22) के स्पैल ने जडेजा का पूरा साथ दिया।

जबकि बल्ले से गायकवाड़ ने एक बेहतरीन पारी खेली और 14 गेंद शेष रहते हुए टीम की जीत पक्की कर दी।

Published: undefined

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने घरेलू मैदान पर सीएसके की लगातार जीत की सराहना की।

उन्होंने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स, 'चेपॉक सुपर किंग्स हैं'। वे चैंपियन सुपर किंग्स हैं। वे एक ऐसी टीम हैं जो घर पर नहीं हारती हैं। कोई भी उन्हें घर पर हरा नहीं पाया है। कोई भी उनके गढ़ को तोड़ने में सक्षम नहीं है। केकेआर टीम बेहद मजबूत है, लेकिन उनके लिए कुछ भी काम नहीं आया। न तो बल्लेबाजी और न ही गेंदबाजी।"

आकाश चोपड़ा ने मैच जिताने वाले गेंदबाजी स्पेल और मैदान में काफी सक्रिय रहने के लिए रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined