खेल

IPL 2022: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी केकेआर, चुनौती देने के लिए सामने होगी धाकड़ पंजाब

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है, भले ही उसे अभी तक इससे बहुत अच्छे नतीजे न मिले हों। ऐसे में दोनों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

IPL 15 के आठवें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स और केकेआर की टीमें आमने सामने होंगी। पंजाब और कोलकाता के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जब पंजाब किंग्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसके जोखिम लेने की रणनीति के साथ बरकरार रहने की उम्मीद है, भले ही उसे अभी तक इससे बहुत अच्छे नतीजे न मिले हों। ऐसे में दोनों के बीच एक जोरदार मुकाबला होने की उम्मीद है। पंजाब के लिए यह सीजन का दूसरा जबकि कोलकाता के लिए तीसरा मैच होगा।

आपको बता दें, पिछले मैच में केकेआर को आरसीबी से तीन विकेट की हार मिली थी, हालांकि टीम कम स्कोर के बावजूद मैच को करीबी बनाने में सफल रही थी। पंजाब किंग्स ने अपना अभियान जीत से शुरू किया और टीम अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी, क्योंकि उसने अपने पहले मैच में 200 से ज्यादा रन गंवा दिए थे। वानखेड़े की पिच पर अभी तक दो ही मैच खेले गए हैं और उन्हें देखते हुए लग रहा है कि बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। दो महीने लंबे समय तक चलने वाले आईपीएल के लिए यह शुरुआत ही हो, लेकिन टॉस अभी से ही मैच के नतीजों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, क्योंकि मैच की दूसरी पारी में ओस का असर पड़ रहा है।

कोलकाता के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और आक्रामक वेंकटेश अय्यर आरसीबी के खिलाफ सस्ते में आउट हो गए थे, जिससे अब ये दोनों टीम को मजबूत शुरुआत कराने की कोशिश करेंगे। कप्तान श्रेयस अय्यर आरसीबी के खिलाफ भले ही विफल रहे हों, लेकिन वह अच्छी फॉर्म में हैं और वह टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें नीतिश राणा के सहयोग की जरूरत होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज राणा के लिए निरंतर प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण होगा। इन दोनों के अलावा मीडिल आर्ड की जिम्मेदारी सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन और आंद्रे रसल के कंधों पर होगी।

दोनों खिलाड़ी के संभावित प्लेइंग 11

कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम : अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।

पंजाब किंग्स की पूरी टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टॉ, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, शाहरूख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, रिषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व तायडे, भानुका राजपक्षा, बेनी होवेल।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined