खेल

IPL 2022 Auction: नीलामी शुरू होने के कुछ ही मिनटों के भीतर अश्विन-धवन बिके, जानें किसने कितने करोड़ में खरीदा?

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान रॉयल ने रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ में खरीदा है। वहीं, पंजाब किंग्स ने इस मेगा नीलामी में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

फोटो: @IPL
फोटो: @IPL 

बेंगलुरु में आज से आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी शुरू हो गई है। नीलामी के शुरू होते ही दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों की बोली लगी और दोनों को कोरोड़ों रुपये में खरीद लिया गया। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में राजस्थान रॉयल ने रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ में खरीदा है। वहीं, पंजाब किंग्स ने इस मेगा नीलामी में शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

Published: 12 Feb 2022, 12:53 PM IST

अब तक ये खिलाड़ी बिके:

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में पैट कमिंस को चुना है। उल्लेखनीय है कि मेगा नीलामी में कई और खिलाड़ियों को आईपीएल टीमें खरीद रहीं हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को खरीदा है। राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट को 8 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में चुना है।

Published: 12 Feb 2022, 12:53 PM IST

गौतलब है कि आज ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर आईपीएल टीमें अपना दांव लगाने वाली है। आज यानी 12 फरवरी से यह नीलामी शुरू हुई जो 13 फरवरी तकचलेगी।

Published: 12 Feb 2022, 12:53 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 12 Feb 2022, 12:53 PM IST