दिल्ली और चेन्नई के बीच आज आईपीएल सीजन 12 का 5वां मैच खेला जाएगा। मुकाबला दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। अपना पहला मैच जीतने के बाद दोनों ही टीमें इस सीजन में अपना दूसरा मैच खेल रही हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में नाबाद 78 रनों की शानदार पारी से दिल्ली को जिताने वाले ऋषभ पंत आज फिरोज शाह कोटला मैदान पर चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए ऋषभ को रोकना एक बड़ी चुनौती होगी।
आज के मैच में जहां एक तरफ चेन्नई की टीम के पास अनुभवी खिलाड़ी हैं तो वहीं दिल्ली की टीम के युवा खिलाड़ी भी पूरे जोश के साथ जीतने के लिए खेलेंगे। हालांकि आईपीएल के इतिहास में फिरोज शाह कोटला मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में चेन्नई हमेशा दिल्ली पर भारी रही है।
ऋषभ पंत को स्पिनरों की गेंद का सामना करने में दिक्कत होती है। इस बात का धोनी की टीम पूरा फाएदा उठाएगी। ऐसे में कप्तान धोनी हरभजन सिंह, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैसे अपने स्पिनरों को ऋषभ की बैटिंग के समय उतारेंगे। वहीं दिल्ली की टीम ट्रेंट बोल्ट और इशांत शर्मा जैसे अपने अनुभवी गेंदबाजों की सहायता से विकेट चटकाने की कोशिश करेगी।
भारतीय समय अनुसार आज का मैच रात 8 बजे से शुरू होगा जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलावा हॉट स्टार पर भी देखी जा सकती है।
इस प्रकार हैं दोनों टीम
दिल्लीः श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मंजूत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबादा, संदीप लमिचहेन, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन इनग्राम, अक्षर पटेल ,हनुमा विहारी ,इशांत शर्मा, अंकुश बैंस,नाथू सिंह, जलज सक्सेना,शरफेन रदरफोर्ड, कीमों पॉल, बंडारु अय्यप्पा।
चेन्नईः एम एस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, दीपक चाहर, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, ध्रुव शौरी, फाफ डू प्लेसी, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, सैम बिलिंग्स, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, लुंगी एन्गिडी, इमरान ताहिर, केदार जाधव, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, दीपक चहर, एन जगदीशन, शार्दुल ठाकुर, मोनू कुमार, चैतन्य विश्नोई, मोहित शर्मा, ऋतराज गायकवाड़।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined