खेल

खेल की 5 बड़ी खबरें: IND-AUS के बीच टेस्ट में इतने दर्शकों की मिली मंजूरी और किसके सिर सजेगा 'IPL 2020' का ताज?

IPL 13 में खिताब किस टीम के नाम होगा इस बात का फैसला आज रात हो जाएगा। मुंबई के सामने दिल्ली की टीम अपना पहला फाइनल खेलने उतरेगी और भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में प्रति दिन 27,000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी होगी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

IPL 13 का आज मेगा फाइनल, मुंबई-दिल्ली के बीच होगी टक्कर

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खिताब किस टीम के नाम होगा इस बात का फैसला आज रात हो जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला फाइनल खेलने उतरेगी। इस सीजन में दोनों ही टीमों ने शानदार खेल दिखाया है। ग्रुप स्टेज में मुंबई पहले जबकि दिल्ली दूसरे नंबर पर रही थी। दिल्ली की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है जबकि मुंबई अपने 5वें खिताब की उम्मीद में यह मुकाबला खेलने उतरेगी। अब तक सबसे ज्यादा चार बार ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड मुंबई की टीम के नाम दर्ज है।

Published: undefined

आस्ट्रेलिया बनाम भारत: दिन-रात टेस्ट में प्रति दिन इतने दर्शकों की मिली मंजूरी

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में प्रति दिन 27,000 दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी होगी जो स्टेडियम की पूरी तादाद से आधी है। यह फैसला कोविड-19 माहमारी के कारण लिया गया है। दिन-रात का यह टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा। यह इस दौरे पर वो इकलौता टेस्ट मैच होगा जिसमें विराट कोहली हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट आएंगे। एडिलेड टेस्ट भारत और आस्ट्रेलिय के बीच पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा। अभी तक दोनों में से कोई भी टीम दिन-रात का टेस्ट मैच नहीं हारी है। आस्ट्रेलिया ने अभी तक चार दिन-रात के टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। वहीं भारत ने अभी तक सिर्फ एक दिन-रात का टेस्ट मैच पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था जिसमें वो जीती थी।

Published: undefined

एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा

एनबीए का 2020-21 सीजन 22 दिसंबर से शुरू होगा और इसमें 72 मैच खेले जाएंगे। एनबीए और नेशनल बॉस्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन (एनबीपीए) ने घोषणा की है कि वे 2020-21 सीजन की शुरूआत को लेकर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं। साथ ही कोविड-19 महामारी से प्रभावित होने के कारण सामूहिक करार के कुछ प्रावधानों में समायोजन किया गया है। एनबीए ने एक बयान में कहा, "बास्केटबॉल से संबंधित आय (बीआरआई) पर पार्टियों की सहमति को सुनिश्चित करने के लिए एक नई प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। अगले दो सत्रों में किसी भी सीजन में अधिकतम 20 प्रतिशत वेतन कटौती होगी।" फ्री एजेंट वार्ता 20 नवंबर को और करार के साथ यह 22 नवंबर को शुरू होगी। यह करार एनबीए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा एक वोट के अधीन है।

Published: undefined

अमेजन प्राइम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट के इंडियन राइट्स हासिल किया

अमेजन प्राइम वीडियो ने वर्ष 2025-26 तक न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए इंडियन टेरिटरी राइट्स के साथ भारत में लाइव स्पोर्ट्स में अपनी शुरूआत की मंगलवार को घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो एक प्रमुख क्रिकेट बोर्ड से एक्सक्लूसिव लाइव क्रिकेट राइट्स पाने वाली पहली इंडियन स्ट्रीमिंग सर्विस बन गई है। अमेजन और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) के बीच हुए इस करार के तहत प्राइम वीडियो 2021 के अंत से न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले पुरुषों और महिला के सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच जैसे कि वनडे, टी-20 और टेस्ट के लिए वन-स्टॉप स्ट्रीमिंग डेस्टिनेशन बन जाएगा।

Published: undefined

मेलबर्न रेनेगेड्स ने रिले रॉसौव के साथ किया करार

मेलबर्न रेनेगेड्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रॉसौव के साथ करार करने की घोषणा की है। रॉसौव पूरे सीजन के लिए टीम से जुड़े हैं। उनसे पहले मोहम्मद नबी, नूर अहमद और इमरान ताहिर रेनेगेड्स से जुड़ने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। रॉसौव ने कहा, "बिश बैश लंबे समय से उच्च स्तरीय प्रतियोगिता रहा है, इसलिए मैं इस तरह की प्रतिस्पर्धात्मक लीग से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।" नूर अहमद बीबीएल के शुरुआती मैचों में रेनेगेड्स के लिए खेलेंगे जबकि ताहिर क्रिसमस के बाद टीम से जुड़ेंगे। बीबीएल के इस सीजन में रेनेगेड्स को अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को होबार्ट में पर्थ स्कॉचर्स के साथ खेलना है।

(आईएएनए के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined