खेल

खेल: पर्थ में भारत की ऐतिहासिक जीत और T20 इंटरनेशनल में सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, महज 7 रन पर सिमटी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है और नाइजीरिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट की टीम महज सात रन पर आउट हो गयी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

भारत ने 295 रनों से जीता पर्थ टेस्ट, जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत जीत के साथ करते हुए पर्थ टेस्ट मैच को 295 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 534 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में मेजबान टीम 238 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने विशाल टारगेट के जवाब में तीसरे दिन के तीसरे सत्र में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। चौथे दिन की शुरुआत में ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को पंत के हाथ कैच आउट कराकर एक बड़ा झटका दिया। ख्वाजा ने इस पारी में 4 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने एक साझेदारी बनाने की कोशिश की और दोनों ने टीम का स्कोर 79 तक पहुंचाया। लंच से पहले भारत को एक और बड़ी सफलता तक मिली जब सिराज ने पंत के ही हाथों कैच आउट कराकर इस स्मिथ की 17 रनों की पारी का अंत कर दिया। स्टीव स्मिथ ने आउट होने से पहले 60 गेंदों का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं लगाई।

इसी बीच ट्रेविस हेड के तेज अर्धशतक के चलते ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तेजी से आगे बढ़ा लेकिन लंच तक उनकी आधी टीम केवल 104 रनों के स्कोर पर ही आउट हो चुकी थी। लंच के बाद हेड ने अपनी पारी को गति के साथ आगे बढ़ाना जारी रखा और कुछ शानदार शॉट्स खेले। हेड को 89 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को एक और अहम सफलता दिलाई। हेड ने 101 गेंदों पर 8 चौके लगाए। इसके बाद नीतिश रेड्डी ने मिशेल मार्श की 67 गेंदों पर खेली गई 47 रनों की पारी का अंत कर दिया। इसके बाद सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ही निचले क्रम पर भारतीय गेंदबाजी का प्रतिरोध कर सके, जबकि दूसरे छोर पर विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा। वाशिंगटन सुंदर ने मिशेल स्टार्क (12) और नाथन लियोन (0) के विकेट हासिल किए। वहीं, हर्षित राणा ने कैरी को बोल्ड करके विजयी विकेट हासिल किया। कैरी ने 58 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को तीन-तीन विकेट मिले। सुंदर ने दो, हर्षित राणा और नीतिश रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच में आठ विकेट लेने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। बुमराह ने पहली पारी में 30 रन देकर पांच विकेट लिए थे और अपनी गेंदबाजी से भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया।

Published: undefined

विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है: बुमराह

भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज को टीम के जितने समर्थन की जरूरत है, टीम को उनके समर्थन की उससे अधिक जरूरत है कोहली (नाबाद 100) के 30वें टेस्ट शतक ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक 295 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई जबकि पहली पारी में टीम सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई थी। बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बेशक, मैं पहले ही कह चुका हूं कि विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं, हमें उसकी जरूरत है। वह अनुभवी खिलाड़ी है। यह उसका चौथा या पांचवां दौरा (ऑस्ट्रेलिया का) है। इसलिए वह अपने क्रिकेट को किसी से भी अधिक जानता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छी लय में था। वह मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार था। कभी-कभी अपने करियर में आप मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हैं। वह हमेशा मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करता रहा है। इसलिए हर मैच में ऐसा करना हमेशा मुश्किल होता है। लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में और बहुत अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहा था।’’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘और बेशक पहली पारी में वह अच्छी गेंद पर आउट हुआ। लेकिन वह अच्छी लय में था और दूसरी पारी में उसने इसका फायदा उठाया।’’ बुमराह कप्तान के तौर पर अपनी पहली टेस्ट जीत से खुश हैं लेकिन कहा कि भारत को छह दिसंबर से एडीलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। उन्होंने कहा, ‘‘विशेष जीत, कप्तान के तौर पर पहली जीत। हम दबाव में थे और हमने अपना जज्बा दिखाया।’’

Published: undefined

हम काफी एकजुट टीम है: कमिंस ने टीम में बिखराव का खंडन किया

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों का बचाव करने के साथ ड्रेसिंग रूम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच दरार की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी टीम पूरी तरह से एकजुट है। भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला बॉर्डर गावस्कर टॉफी के शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया जो घरेलू मैदान उसकी बड़ी हार में से एक है। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कमिंस से पूछा गया कि क्या टीम में कोई विभाजन है क्योंकि बल्लेबाजों ने पर्थ में टीम को निराश किया था। इस तरह की बातों को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बयान के बाद हवा मिली । मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने जब जीत के लिए 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिया था तब हेजलवुड ने अगले दिन की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा था, ‘‘आपको यह सवाल बल्लेबाजों से पूछना चाहिये। मैं अब आराम करने की कोशिश करूंगा और अब मेरा पूरा ध्यान अगले टेस्ट मैच पर होगा।’’

कमिंस ने हालांकि टीम में किसी बिखराव को नकारते हुए कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि जोशी (हेजलवुड) ने क्या कहा, लेकिन नहीं, ऐसा बिल्कुल नहीं (एकजुटता में कमी) है। कई बार ऐसा हुआ है जब बल्लेबाजों ने हम गेंदबाजों को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है और हमने भी वैसा ही किया है। यह वास्तव में एकजुट इकाई है। मैंने जितनी भी टीमों के लिए खेला है यह उनमें से सबसे ज्यादा एकजुट इकाई है।’’

Published: undefined

आइवरी कोस्ट की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर सात रन पर आउट हुई

नाइजीरिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर के ग्रुप सी मैच में आइवरी कोस्ट की टीम महज सात रन पर आउट हो गयी जो इस प्रारूप के अंतरराष्ट्रीय मैच का न्यूनतम स्कोर है। नाइजीरिया ने रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 271 रन बनाये जिसके जवाब में आइवरी कोस्ट की टीम 7.3 ओवर में महज सात रन पर आउट हो गयी। टी20 अंतरराष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब कोई टीम दहाई के आंकड़े में पहुंचने में विफल रही। इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड मंगोलिया और आइल ऑफ मैन के नाम था। दोनों टीमों ने एक समान 10 रन बनाये थे। मंगोलिया की टीम दो महीने पहले सिंगापुर के खिलाफ जबकि आइल ऑफ मैन की टीम पिछले साल स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हुई थी। नाइजीरिया के लिए सलामी बल्लेबाज सेलेम सालेउ 112 रन पर रिटायर्ड आउट हुए जबकि सुलेमान रुनसेवे (50) और इसाक ओकपे (नाबाद 65) ने अर्धशतकीय पारियां खेली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आइवरी कोस्ट की टीम आठ ओवर से भी कम में ऑल आउट हो गयी। टीम के सात बल्लेबाज खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। सलामी बल्लेबाज ओक मोहम्मद ने सबसे ज्यादा चार रन बनाये। नाइजीरिया ने इस मैच को 264 रन से जीता जो रनों के लिहाज से इस प्रारूप में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसका रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है जिसने पिछले महीने गांबिया को 290 रन से हराया था। नेपाल ने पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था।

Published: undefined

गुजरात टाइटंस ने सुंदर को 3.20 करोड़ में खरीदा, पृथ्वी और शारदुल को नहीं मिला खरीदार

तेजतर्रार भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शारदुल ठाकुर को आईपीएल की बड़ी नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को गुजरात टाइटंस ने सोमवार को आईपीएल मेगा नीलामी के दूसरे दिन 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा।

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स भी नहीं बिके।

दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के रोवमैन पावेल को क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो करोड़ रुपये और 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा।

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिए भी किसी फ्रेंचाइजी से बोली नहीं लगाई।

बिना बिके खिलाड़ियों को दिन के अंत में त्वरित नीलामी के दौरान खरीदार मिल सकते हैं यदि उनके नाम फ्रेंचाइजी द्वारा दिए जाते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined