खेल

खेल: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की लगातार चौथी जीत, कोरिया को 3.1 से हराया और वनडे सीरीज के लिए राशिद की वापसी

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने कोरिया को 3 . 1 से हराकर हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज की और द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में राशिद की वापसी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

एसीटी हॉकी : हरमनप्रीत के दो गोल से भारत ने कोरिया को 3 . 1 से हराया

कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैम्पियन भारत ने बृहस्पतिवार को कोरिया को 3 . 1 से हराकर हीरो एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में लगातार चौथी जीत दर्ज की । पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत ने चीन को 3 . 0 से, जापान को 5 . 0 और मलेशिया को 8 . 1 से हराया था । सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम अब शनिवार को आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान से खेलेगी । छह टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी जो सोमवार को खेला जायेगा जबकि फाइनल मंगलवार को होगा । भारत ने शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए पहले ही क्वार्टर में दो गोल की बढत बना ली । मलेशिया के खिलाफ दो गोल करने वाले अराइजीत सिंह हुंडल ने आठवें मिनट में पहला गोल किया । इसके बाद विश्व के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ्लिकरों में शुमार हरमनप्रीत ने नौवें और 43वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किये ।

कोरिया के लिये एकमात्र गोल 30वें मिनट में जिहुन यांग ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा । भारत ने एक बार फिर आक्रामक शुरूआत की और सुखजीत सिंह के पास पर अराइजीत ने पहला गोल दागा । इसके एक मिनट बाद ही मलेशिया के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले राजकुमार पाल ने भारत को पेनल्टी कॉर्नर दिलाया जिस पर हरमनप्रीत ने गोल किया । भारत के रिजर्व गोलकीपर सूरज करकेरा ने प्रभावी प्रदर्शन किया और दूसरे क्वार्टर में कोरिया को गोल नहीं करने दिया । दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने भारतीय गोल पर कई हमले बोले और आखिरी मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर यांग ने गोल दाग दिया ।

कोरिया को 35वें मिनट में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था । भारत को दो मिनट बाद दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोल नहीं हो सका । हरमनप्रीत ने 43वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत की बढत 3 . 1 की कर दी । चौथे क्वार्टर की शुरूआत में जरमनप्रीत सिंह ने एक पेनल्टी कॉर्नर गंवाया लेकिन कोरियाई टीम उस पर गोल नहीं कर सकी ।

Published: undefined

द.अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम में राशिद की वापसी

अफगानिस्तान के प्रमुख लेग स्पिनर राशिद खान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी कर रहे हैं। यह सीरीज 18-22 सितंबर तक शारजाह में खेली जाएगी। राशिद आयरलैंड के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे और यहां तक ​​कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के एकमात्र टेस्ट मैच से भी बाहर हैं। हालांकि, यह मैच ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश के कारण चार दिनों तक शुरू नहीं हो पाया और अब तक हर दिन का खेल रद्द किया गया है। मैच का अंतिम फैसला कल (शुक्रवार को) आएगा। टीम में, अफगानिस्तान ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अब्दुल मलिक को शामिल किया है, जिन्होंने हाल ही में घरेलू लिस्ट ए प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है।

दरवेश रसूली, जिन्होंने सात टी-20 मैच खेले हैं और हाल ही में आयोजित लिस्ट ए कप और एससीएल 9 टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, को भी टीम में जगह मिली है। मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने एक बयान में कहा, "मुजीब उर रहमान अपनी चोट से उबर रहे हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इब्राहिम जादरान भी न्यूजीलैंड टेस्ट के पहले टखने में मोच आने के कारण दक्षिण अफ्रीका वनडे से बाहर रहेंगे। "हालांकि, हमने अब्दुल मलिक और दरवेश रसूली जैसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।" आगामी सीरीज में अफगानिस्तान पहली बार दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खेलेगा। दोनों टीमें 2019 और 2023 विश्व कप में वनडे फॉर्मेट में दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें दोनों मौकों पर दक्षिण अफ्रीका विजयी रहा है।

अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अब्दुल मलिक, रियाज हसन, दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैयब, राशिद खान, नांग्याल खरोती , अल्लाह मोहम्मद ग़जनफ़र, फज्जल हक फारुकी, बिलाल सामी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

Published: undefined

आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर

आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह ने कहा कि वह लीवर ट्रांसप्लांट की सफल सर्जरी के बाद अब ठीक होने की राह पर हैं। इस महीने की शुरुआत में पता चला कि सिमी को लीवर फेलियर की गंभीर समस्या है और उन्हें ट्रांसप्लांट की जरूरत है। सिमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "हाय दोस्तों। बस एक अपडेट कि मैंने लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है। यह 12 घंटे लंबी सर्जरी थी और अब मैं ठीक होने की प्रक्रिया में हूं। यह एक ऐसा मामला था जिसमें गलत एंटीबायोटिक्स और स्टेरॉयड दिए गए थे, जिसके कारण लीवर फेल हो गया। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पत्नी ने आखिरकार डोनर बनकर मेरी मदद की। मैं सभी को उनके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।''

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, आयरलैंड में सिमी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और इस साल जून में आगे के इलाज के लिए भारत लौट आए। पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के बाद, डॉक्टरों ने पाया कि सिमी को लीवर फेलियर है और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर कर दिया। उनके ससुर परविंदर सिंह ने उस समय कहा था कि सिमी की पत्नी अगमदीप क्रिकेटर को नया जीवन देने के लिए अपने लीवर का हिस्सा दान करेंगी। सिमी के स्वास्थ्य से संबंधित घटनाक्रम की पुष्टि क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने भी की, जिन्होंने आयरिश क्रिकेट के भीतर ऑलराउंडर को केंद्रीय व्यक्ति बताया - चाहे वह अंतरराष्ट्रीय, प्रांतीय या क्लब स्तर पर हो। 37 वर्षीय सिमी ने आयरलैंड के लिए 35 वनडे खेले हैं और 53 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 2021 और 2022 पुरुष टी20 विश्व कप में देश के लिए खेलना शामिल है। मोहाली में जन्मे और पले-बढ़े सिमी ने 2005 में देश में आने के बाद 2017 में आयरलैंड के लिए पदार्पण किया, जब वे भारत में सीनियर स्तर के क्रिकेट में जगह नहीं बना पाए। अब तक, उन्होंने वनडे में 39 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 रहा है, इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद शतक भी बनाया है। सिमी के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 44 विकेट दर्ज हैं, इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड के लिए इस प्रारूप में एक अर्धशतक भी लगाया है।

Published: undefined

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, चोटिल शरीफुल बाहर

तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम कमर की चोट के कारण 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू हो रहे भारत के आगामी टेस्ट दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम से बाहर हो गए हैं। शरीफुल की जगह बांग्लादेश ने अनकैप्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज जाकेर अली अनिक को अपनी 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया है। 23 वर्षीय शरीफुल को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के पहले टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी, जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में दस विकेट से जीत दर्ज की थी। शरीफुल पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच से भी बाहर रहे, जिसे बांग्लादेश ने छह विकेट से जीतकर 2-0 से ऐतिहासिक सीरीज जीत दर्ज की।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में बताया, "बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम अभी भी कमर की चोट से उबर रहे हैं और सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। पाकिस्तान में बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज जीत के हीरो तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा ने खालिद अहमद के साथ तेज गेंदबाजी लाइन-अप में अपनी जगह बरकरार रखी है। नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी वाली बांग्लादेश टेस्ट टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट से पहले 15 सितंबर को चेन्नई पहुंचेगी। चेन्नई में पहला टेस्ट 23 सितंबर को समाप्त होने के बाद कानपुर 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा। दोनों टेस्ट मैच मौजूदा 2023-2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं, जहां भारत तालिका में शीर्ष पर है जबकि बांग्लादेश चौथे स्थान पर है।

टेस्ट मैचों के बाद ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में क्रमशः 6, 9 और 12 अक्टूबर को तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। पिछली बार जब बांग्लादेश ने भारत का दौरा किया था। पिछली बार बांग्लादेश ने भारत का दौरा 2019 में किया था, जहां वे तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 2-1 से हार गए थे और उसके बाद टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद , तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकेर अली अनिक

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined