भारतीय महिला टीम ने पल्लेकेले में खेले गए दूसरे वनडे में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए सिर्फ 173 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना के 94 और शैफाली वर्मा के 71 रनों की मदद से बिना विकेट गंवाए 26वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। रेणुका सिंह को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब हुई और सिर्फ 11 के स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर चुके थे। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (27) और अनुष्का संजीवनी (25) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद फिर से श्रीलंकाई पारी लड़खड़ाई और 25वें ओवर में स्कोर 81/6 हो गया था। अमा कंचना ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को 170 के पार पहुंचाया। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह के अलावा मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने 174 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को 146 गेंद शेष रहते एकतरफा जीत दिला दी। स्मृति मंधाना ने 83 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 94 और शैफाली वर्मा ने 71 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 71 रन बनाये। वनडे सीरीज का तीसरा मैच 7 जुलाई को पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।
Published: undefined
इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट टीम समरसेट ने सोमवार को घोषणा की है कि उन्होंने ग्लूस्टरशायर, वार्विकशायर, नॉर्थम्पटनशायर और केंट के खिलाफ इस सीजन के अंतिम चार काउंटी चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के साथ करार किया है। इमाम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैट रेनशॉ की जगह लेंगे, जो अपने राज्य की ओर से क्वींसलैंड के साथ आगामी शेफील्ड शील्ड सीजन के लिए प्री-सीजन कैंप में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट रहे हैं। वह कप्तान बाबर आजम और सीनियर बल्लेबाज अजहर अली के बाद क्लब के साथ पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने बाबर आजम और अजहर अली से समरसेट की गुणवत्ता के बारे में बहुत कुछ सुना है। यह एक अच्छी प्रतिष्ठा और महान समर्थन वाला क्लब है। मैं काउंटी का प्रतिनिधित्व करने और काउंटी चैम्पियनशिप में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। इंग्लिश काउंटी क्रिकेट मेरे लिए एक नई चुनौती होगी।"
Published: undefined
आर्सेनल ने मैनचेस्टर सिटी से गेब्रियल जीसस को लंबे समय अनुबंध पर साइन किया है। इस बारे में क्लब ने सोमवार को जानकारी दी। सिटी के लिए 236 मुकाबलों में 95 गोल करने वाले जीसस ने प्रीमियर लीग चैंपियन को छोड़ने का फैसला करने के बाद आर्सेनल के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 25 वर्षीय फारवर्ड ने हाल के सीजन में प्रीमियर लीग में अग्रणी स्ट्राइकरों में से एक के रूप में खुद को साबित किया, मैनचेस्टर सिटी में अपने पांच सीजन के दौरान सभी प्रतियोगिताओं में 236 प्रदर्शनों में 95 गोल किए।
गेब्रियल ने चार बार प्रीमियर लीग का खिताब, एफए कप और तीन बार लीग कप जीते हैं। वह सितंबर 2016 में अपने देश के लिए पूर्ण अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद से ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में एक नियमित रूप से 56 मैचों में 19 बार गोल किया है। वह 2019 में कोपा अमेरिका जीतने वाली टीम के सदस्य थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान गेब्रियल ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी उल्लेखनीय रूप से स्वर्ण पदक जीता है, और 2018 फीफा विश्व कप में भाग लिया है। गेब्रियल ने पाल्मेरास में युवा सेटअप के माध्यम से आगे बढ़े, 2013 में एक युवा अनुबंध पर हस्ताक्षर करते हुए, अपने विपुल गोल स्कोरिंग के साथ यह सुनिश्चित किया कि वह मार्च 2015 में 17 वर्षीय के रूप में अपनी शुरुआत करते हुए, पहली टीम के साथ आगे बढ़े।
Published: undefined
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो (Jonny Bairstow) ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने विवाद को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं है और उम्मीद है कि हम एक साथ बैठकर डिनर करेंगे। दरअसल खेल के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदों से बेयरस्टो को लगातार परेशान कर रहे थे और इस दौरान कोहली के साथ उनकी कहासुनी देखने को मिली। जॉनी बेयरस्टो द्वारा भारत के पूर्व कप्तान को कुछ कहने के बाद विराट कोहली नाखुश दिखे। यहां तक कि बेयरस्टो ने कोहली की पीठ पर थपथपाकर चीजों को शांत करने की कोशिश की लेकिन कोहली पीछे नहीं हटे और बेयरस्टो को कुछ न कुछ कहते रहे।
इसके बाद शमी के ओवर की अगली ही गेंद पर बेयरस्टो ने हवा में शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह चूक गए। कोहली इस पर भी जोर से हंसे। ओवर समाप्त होने के बाद अम्पायर के पास भी वह गए और बेन स्टोक्स ने मामला शांत कराया। इसके बाद कोहली ने बेयरस्टो की पीठ थपथपाई। हालांकि इस घटना के बाद जॉनी बेयरेस्टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी और देखते ही देखते शतक लगा दिया। एक तरफ जहां बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते आए तो वहीं बेयरेस्टो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined