भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आज आर्मी कैप पहन कर मैदान में खेलने उतरे हैं। बीसीसीआई ने यह निर्णय पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रधांजलि देने के लिए लिया है। टॉस से पहले पूर्व कप्तान धोनी ने सभी खिलाड़ियों को आर्मी कैप दिए। भारतीय टीम मैच की फीस के तौर पर मिलने वाले पैसे को राष्ट्रीय सुरक्षा फंड में डोनेट करेगी।
Published: undefined
अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि देने के लिए और देश के लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा फंड में ज्यादा से ज्यादा डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल शहीदों के बच्चों की पढ़ाई और उनके घरवालों की देख भाल के लिए किया जाएगा।
Published: undefined
टॉस के दौरान कप्तान कोहली ने यह भी कहा कि सभी खिलाड़ी आज के मैच की फीस पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो के परिवार वालों को डोनेट किया जाएगा। बता दें कि भारत पकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की श्रंखला के तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। इस श्रंखला में भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त बनायी हुई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined